carandbike logo

अगस्त 2021 में दो-पहिया बिक्रीः होंडा टू-व्हीलर्स ने दर्ज की 18 प्रतिशत बढ़ोतरी

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Honda Registers 18 Per Cent Growth In August 2021
होंडा टू ने कुल 4,30,683 दो-पहिया अगस्त 2021 में बेचे हैं जिनमें घरेलू बाज़ार में बिके वाहनों की संख्या 4,01,469 है. जानें बाकी बिक्री के बारे में...
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 2, 2021

हाइलाइट्स

    होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अगस्त 2021 में 4.3 लाख से ज़्यादा दो-पहिया वाहन बेचे हैं जिससे कंपनी की बिक्री में बढ़ोतरी देखने को मिली है. होंडा टू-व्हीलर्स ने कुल 4,30,683 दो-पहिया वाहन अगस्त 2021 में बेचे हैं जिनमें से सिर्फ घरेलू बाज़ार में बिके वाहनों की संख्या 4,01,469 है. पिछले महीने टू-व्हीलर निर्माता ने कुल 29,214 वाहनों का निर्यात किया है. जुलाई 2021 से तुलना करें तो होंडा टू-व्हीलर्स की घरेलू बाज़ार में बिक्री का आंकड़ा 3,84,920 यूनिट था जो पिछले महीने की बिक्री में 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दर्शाता है. जुलाई 2021 में कंपनी ने घरेलू बाज़ार में कुल 3,40,420 वाहन बेचे थे, वहीं 44,500 वाहन विदेशों के लिए भेजे गए थे.

    honda two wheelers logoहोंडा टू-व्हीलर्स ने कुल 4,30,683 दो-पहिया वाहन अगस्त 2021 में बेचे हैं

    बाज़ार के हाल और अगस्त 2021 में बिक्री के आंकड़ों पर बात करते हुए होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्रा. लि. की सेल्स और मार्केटिंग के डायरेक्टर, यादविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा कि, “अगस्त के महीने से भारतीय बाज़ार में त्योहारों के सीज़न की शुरुआत होती है. अगस्त 2021 में ग्राहकों द्वारा वाहनों की पूछताछ और शोरूम के दौरे में महीना-दर-महीना संतुलित बढ़त देखने को मिली है और हमें विश्वास है कि ये पूछताछ बिक्री में बदलेगी. इसके अलावा सितंबर से हम अपनी हालिया लॉन्च मोटरसाइकिल होंडा CB200X भी ग्राहकों को सौंपना शुरू करेंगे.”

    ये भी पढ़ें : होंडा CB200X मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 1.44 लाख

    होंडा टू-व्हीलर्स ने अगस्त 2021 में ही नई एंट्री लेवल क्रॉसअओवर मोटरसाइकिल होंडा सीबी200एक्स भारत में लॉन्च की है जिसकी एक्सशोरूम कीमत रु 1,44,500 तय की गई है. होंडा सीबी200एक्स की कुछ डिज़ाइन ऐडवेंचर बाइक से ली गई है जिनमें आधी फेयरिंग और छोटा विंडस्क्रीन शामिल हैं. इसके इंजन पर प्लाटिक बैश प्लेट, हैंडलबार पर सामान्य नकल गार्ड और सीढ़ीदार सीट दी गई है. बाइक के साथ 184 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन मिला है जे 17 बीएचपी ताकत और 16.1 एनएम पीक टॉर्क बनाता है और 5-स्पीड गियरबॉक्स से इसे लैस किया गया है. हॉर्नेट 2.0 के मुकाबले नई बाइक को कुछ कम दमदार इंजन दिया गया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय होंडा मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल