14 साल में होंडा शाइन ने पार किया भारत में 90 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा
हाइलाइट्स
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने शाइन 125 सीसी मोटरसाइकिल की भारत में 90 लाख यूनिट बेच ली हैं. 2006 में पहली बार लॉन्च की गई बाइक की बिक्री का यह आंकड़ा 14 साल में पार किया है. डेब्यू के बाद दो साल तक होंडा शाइन से इस सेगमेंट पर दबदबा बनाए रखा और अब इस बाइक की सेगमेंट में हिस्सेदारी 39 प्रतिशत हो चुकी है. होंडा शाइन ने 10 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा लॉन्च के 54 महीनों में हासिल कर लिया था.
मांग बढ़ने पर एक समय ऐसा था जब भारत में बिकने वाली हर तीसरी मोटरसाइकिल होंडा की शाइन होती थी. 2014 में कंपनी ने इस बाइक की 30 लाख यूनिट बेचने का मुकाम हासिल किया और तब इस सेगमेंट में 33 प्रतिशत हिस्सेदारी शाइन की थी. इसके बाद 2018 में 70 लाख यूनिट बेचने का आंकड़ा कंपनी ने पार किया. साल-दर-साल बढ़त देखें तो होंडा शाइन ने नवंबर 2019 के मुकाबले नवंबर 2020 में 26 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की है.
ये भी पढ़ें : होंडा टू-व्हीलर्स अपनी चुनिंदा मोटरसाइकिल पर दे रही ₹ 5,000 का कैशबैक
होंडा शाइन के साथ नया बीएस6 फ्यूल-इंजैक्टेड 125 सीसी इंजन दिया गया है जो 10.72 बीएचपी ताकत और 10.9 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है. नई जनरेशन होंडा शाइन ड्रम ब्रेक वेरिएंट की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत रु 69,415 है जो डिस्क ब्रेक वेरिएंट के लिए रु 74,115 तक जाती है. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने ग्राहकों की ज़रूरतों के हिसाब से इस बाइक को समय-समय पर अपडेट किया है. इस मोटरसाइकिल के साथ कंपनी ने आधुनिक कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम दिया है.