carandbike logo

होंडा ने अपनी जल्द आने वाली नई मोटरसाइकिल की झलक दिखाई

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Honda Teases A Digital Instrument Cluster On Upcoming Motorcycle
होंडा ने अपनी आगामी मोटरसाइकिल का एक टीज़र जारी किया है जिसमें बाइक का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखा जा सकता है
author

द्वारा शम्स रजा नकवी

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 6, 2023

हाइलाइट्स

    होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने भारतीय बाजार के लिए अपनी जल्द आने वाली नई मोटरसाइकिल का एक टीज़र पेश  किया है. अफवाहों में कहा गया है कि इस नए मॉडल को 'होंडा SP160' कहा जा सकता है और यह 150-160 सीसी सेगमेंट में एक नई प्रीमियम कम्यूटर पेशकश होगी. टीज़र में बाइक का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिखाया गया है जिसमें टैकोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर और गियर पोजीशन इंडिकेटर शामिल है. हालाँकि, टीज़र यह नहीं बताता है कि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की पेशकश होगी या नहीं.

    New Honda Motorcycle Teaser

    बाइक भारतीय बाज़ार में इस हफ्ते लॉन्च हो सकती है.


    मोटरसाइकिल की कोई अन्य जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. हमें लगता है कि SP160 को 162 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिल सकता है जो एक्स-ब्लेड और यूनिकॉर्न 160 में भी लगा है. यह 7,500 आरपीएम पर 13.27 बीएचपी और 5,500 आरपीएम पर 14.59 एनएम बना सकता है.
    यह भी पढ़ें: होंडा डियो 125 भारत में हुआ लॉन्च, जानें इसकी 5 खासियतें 
    इसके अलावा, SP160 में एक्स-ब्लेड के पार्ट्स का उपयोग किया जाएगा, जिसमें अगले टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे एक मोनो-शॉक शामिल होगा. नई बाइक में डिस्क ब्रेक स्टैंडर्ड होने की संभावना है. 

    Calendar-icon

    Last Updated on August 6, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल