carandbike logo

होंडा ने मोटोकॉम्पैक्टो फोल्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Honda Unveils Motocompacto Foldable Electric Scooter
होंडा मोटोकॉम्पैक्टो इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो 1980 के दशक की शुरुआत के लोकप्रिय मोटोकॉम्पो की याद दिलाता है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 17, 2023

हाइलाइट्स

    होंडा ने हाल ही में मोटोकॉम्पैक्टो का खुलासा किया है, एक इलेक्ट्रिक स्कूटर जो 1980 के दशक की शुरुआत के लोकप्रिय मोटोकोम्पो की याद दिलाता है. एक बार चार्ज करने पर यह 19 किमी तक की रेंज पेश करता है, जो इसे शहर की छोटी यात्राओं के लिए आदर्श बनाता है. इसके अलावा, यह फोल्डेबल है और कम जगह में फिट भी हो जाता है.

    होंडा का मोटोकॉम्पैक्टो इलेक्ट्रिक स्कूटर में 490 वॉट की ताकत और 16 एनएम टॉर्क बनता है. यह फ्रंट-व्हील ड्राइव वाहन 24 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक पहुंच सकता है. स्कूटर में 6.8-Ah की बैटरी लगी है जिसे 110-वोल्ट आउटलेट से 3.5 घंटे में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है.

    यह भी पढ़ें: 2023 होंडा CB200X भारत में हुई लॉन्च, कीमत ₹ 1.47 लाख

    स्कूटर में 742 मिमी का व्हीलबेस है वहीं सीट की ऊंचाई 622.3 मिमी तय की गई है. मोटोकॉम्पैक्टो का वजन केवल 18 किलो है, जिससे इसे संभालना आसान हो जाता है.

    Calendar-icon

    Last Updated on September 17, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल