carandbike logo

होंडा XRE 300 एडवेंचर बाइक लॉन्च से पहले भारत में नज़र आई

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Honda XRE 300 ADV Spied In India Ahead Of Launch
होंडा XRE 300 एडवेंचर अभी भारत में प्रारंभिक परीक्षण चरण में है और इसका उद्देश्य शहरी सवारियों के लिए है, लेकिन इसपर हल्की ऑफरोडिंग भी की जा सकता है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 4, 2022

हाइलाइट्स

    होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी नई एडवेंचर मोटरसाइकिल XRE 300 के लॉन्च की तैयारी कर रहा है. बाइक के एक परीक्षण मॉडल को हाल ही में अगले साल संभावित लॉन्च की ओर इशारा करते हुए देखा गया है. होंडा XRE 300 एडवेंचर अभी भारत में प्रारंभिक परीक्षण चरण में है और इसका उद्देश्य शहरी सवारियों के लिए है, लेकिन इसपर हल्की ऑफरोडिंग भी की जा सकती है. बाइक भारत में KTM 390 एडवेंचर और BMW G 310 GS को टक्कर देगी.

    Honda

    भारत में बाइक का फ्लेक्स-फ्यूल मॉडल पेश किया जा सकता है.

    वर्तमान में, होंडा XRE 300 केवल ब्राजील में ही बिकती है और रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी एडीवी मोटरसाइकिल को ऑटो एक्सपो 2023 में दिखा सकती है. डुअल-स्पोर्ट मोटरसाइकिल के रूप में बनाई गई, होंडा XRE 300एडीवी में 26 बीएचपी की ताकत मिलती है. मोटरसाइकिल 134 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक जा सकती है. दिलचस्प बात यह है कि XRE 300 या तो पेट्रोल या इथेनॉल का उपयोग करती है, यानि भारत में इसका फ्लेक्स-फ्यूल मॉडल पेश किया जा सकता है.

    यह भी पढ़ें: टू-व्हीलर बिक्री सितंबर 2022: होंडा स्कूटर्स एंड मोटरसाइकिल इंडिया ने बिक्री में हीरो मोटोकॉर्प को पछाड़ा

    होंडा XRE 300 में 245 मिमी यात्रा के साथ आगे की ओर टेलीस्कोपिक फोर्क हैं, जबकि पीछे 225 मिमी यात्रा के साथ प्रो-लिंक मोनो-शॉक मिलता है. मोटरसाइकिल में आगे और पीछे 21 और 19-इंच के वायर-स्पोक व्हील्स लगे हैं, जबकि ब्राज़ील में बिकने वाले मॉडल में मेटज़ेलर एंडुरो 3 टायर लगे हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल