carandbike logo

कुछ ऐसी दिख सकती है होंडा की जल्द आने वाली नई एसयूवी

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Honda’s New Compact SUV May Look Like This; To Arrive By Mid-2023
होंडा कार्स इंडिया इस साल कई नए मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रही है, और पहली एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी होने की उम्मीद है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 7, 2023

हाइलाइट्स

    अप्रैल 2023 में होंडा कार्स इंडिया आधिकारिक तौर पर जैज़, डब्ल्यूआर-वी और चौथी पीढ़ी की सिटी जैसे मॉडलों की बिक्री बंद कर देगी. अप्रैल 2023 से कंपनी के पास भारत में बिक्री के लिए केवल अमेज़ और सिटी सेडान होंगी. हालाँकि, होंडा देश में कई नए मॉडल लॉन्च करने की योजना भी बना रही है, और पहला एक नई कॉम्पैक्ट SUV होने की उम्मीद है जो 2023 के मध्य तक आएगी.
     

    Honda H RV

    होंडा कुछ वर्षों से भारत में नई कॉम्पैक्ट SUV (HR-V) का परीक्षण कर रही है. 
     

     

    एसयूवी होंडा एचआर-वी का भारत के लिए खास बना एक मॉडल हो सकती है, हालांकि, यह उसी नाम का उपयोग करेगी या नहीं, यह अभी देखा जाना बाकी है. हमने जिन होंडा डीलरों से बात की है, उन्होंने हमें बताया है कि नई एसयूवी अप्रैल या मई के आसपास सामने आएगी, जबकि आधिकारिक लॉन्च जून 2023 के आसपास होने की उम्मीद है. चुनिंदा डीलर पहले से ही रु 11,000 के साथ कार की प्री-बुकिंग ले रहे हैं. 

     

    यह भी पढ़ें: 2023 होंडा सिटी और सिटी e:HEV भारत में हुई लॉन्च, कीमत ₹ 11.49 लाख से शुरू
     

    होंडा कुछ वर्षों से भारत में नई कॉम्पैक्ट SUV (HR-V) का परीक्षण कर रही है. 

    दरअसल, हमने कुछ समय पहले टेस्ट कार की कुछ तस्वीरें भी साझा की थीं. जासूसी तस्वीरों के आधार पर हम कह सकते हैं कि नई एसयूवी में एक कूपे या एक क्रॉसओवर जैसी डिज़ाइन होगी जिसमें दमदार चेहरा, भारी क्लैडिंग और स्लोपिंग रूफलाइन होगी.
     

    एसयूवी को होंडा सिटी के इंजन विकल्प मिल सकते हैं जो 1.5-लीटर पेट्रोल और हाइब्रिड दोनों मॉडलों के साथ आती है. इससे कार मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइदर के साथ मुकाबला कर पाएगी.

    Calendar-icon

    Last Updated on March 7, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय होंडा मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल