carandbike logo

ह्यून्दे क्रेटा फेसलिफ्ट का वैश्विक शुरुआत से पहले हुआ खुलासा

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hyundai Creta Facelift Revealed Ahead Of Its Global Debut
क्रेटा फेसलिफ्ट में महत्वपूर्ण बाहरी डिजाइन बदलावों के साथ-साथ अंदरूनी हिस्सों में एडवांस तकनीकी विशेषताएं शामिल हैं.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 10, 2024

हाइलाइट्स

    16 जनवरी को लॉन्च से पहले ह्यून्दे ने 2024 क्रेटा की पहली आधिकारिक तस्वीरें जारी की हैं. वर्तमान में ब्रांड ने कहा है कि क्रेटा फेसलिफ्ट लेवल 2 ADAS के साथ आएगी और एसयूवी के लिए ₹25,000 में प्री-बुकिंग शुरू कर दी है. एसयूवी को 7 वैरिएंट्स में पेश किया जाएगा, जिसमें E, EX, S, S(O), SX, SX Tech और SX (O), जबकि इसमें 1 डुअल-टोन और 6 मोनोटोन कलर ऑप्शन मिलेंगे. इनमें काली छत के साथ एटलस व्हाइट, रोबस्ट एमराल्ड पर्ल (नया), फियरी रेड, रेंजर खाकी, एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट और टाइटन ग्रे शामिल हैं. डुअल-टोन रंग विकल्प केवल दो सबसे महंगे वैरिएंट तक ही सीमित रहेगा.

     

    यह भी पढ़ें: 2024 ह्यून्दे क्रेटा फेसलिफ्ट का आधिकारिक डिज़ाइन स्केच सामने आया

    Creta Facelift Revealed 2

    ह्यून्दे द्वारा जारी की गई तस्वीरें बाहरी डिजाइन में किए गए कुछ बदलावों को दिखाती हैं, जिसमें क्वाड-बीम एलईडी हेडलाइट्स के साथ H-आकार के एलईडी डीआरएल, एक नया फ्रंट ग्रिल डिजाइन, ब्लैक क्रोम एक्सेंट, ताज़ा फ्रंट और रियर बम्पर डिजाइन और फॉक्स स्किड प्लेट्स शामिल हैं, जो क्रेटा फेसलिफ्ट के लुक को बेहतर बना रहा है. पीछे के हिस्से में भी कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स, एक नया रियर स्पॉइलर और एक 3डी ह्यून्दे लोगो मिलेगा, जो क्रेटा फेसलिफ्ट के लुक को बढ़ाता है.

    Creta Facelift Revealed 3

    कैबिन में नया 10.25 इंच के इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ कई बदलाव मिले हैं.

     

    इसके अलावा, फीचर्स की बात करें तो ह्यून्दे ने पहले क्रेटा फेसलिफ्ट द्वारा पेश की जाने वाली 70+ से अधिक कनेक्टेड फीचर्स की एक विस्तृत लिस्ट दिखाई है. इसके अलावा, इसमें महत्वपूर्ण तकनीकी अपग्रेड भी मिलते हैं जैसे इन-बिल्ट नेविगेशन के साथ नया 10.25-इंच टचस्क्रीन, 8 स्पीकर के साथ बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम और जियो-सावन म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप के लिए एक साल की कंप्लीमेंट्री मेंबरशिप. क्रेटा फेसलिफ्ट में एक नया 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलेगा, जो ADAS अलर्ट, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एक ब्लाइंड व्यू मॉनिटर आदि दिखा सकता है. नई क्रेटा की अन्य खासियतों में वेंटिलेटेड सीटें, 8 वे एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट और एक पैनोरमिक सनरूफ शामिल हैं. नई क्रेटा में डुअल-जोन ऑटोमैटिक टेम्परेचर कंट्रोल भी होगा.

    Creta Facelift Revealed 4

    अलॉय व्हील्स में नया डुअल-टोन फिनिश है और ये काफी आकर्षक लगते हैं

     

    क्रेटा फेसलिफ्ट के इंजन और गियरबॉक्स विकल्पों के लिए, यह एक पेट्रोल, एक डीजल इंजन और एक टर्बो पेट्रोल विकल्प के साथ आता रहेगा, जबकि पहले के दो इंजन पहले की तरह ही 1.5-लीटर यूनिट हैं, पुराने 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल को नए 1.5-लीटर टर्बो GDI पेट्रोल इंजन से बदल दिया गया है, जिसे हमने पहले सेल्टॉस फेसलिफ्ट में देखा है. नई क्रेटा में 4 ट्रांसमिशन विकल्प भी मिलेंगे, जिसमें 6-स्पीड मैनुअल, iVT (इंटेलिजेंट वैरिएबल ट्रांसमिशन), 7-स्पीड DCT (डुअल क्लच ट्रांसमिशन) और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन शामिल है.

    Calendar-icon

    Last Updated on January 10, 2024


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल