carandbike logo

ह्यून्दे i20 स्पोर्ट्ज़ (O) वैरिएंट हुआ लॉन्च, कीमत Rs. 8.73 लाख

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hyundai i20 Sportz (O) Variant Launched At Rs 8.73 Lakh
i20 स्पोर्टज़ (O) वैरिएंट की कीमत मानक स्पोर्टज़ वैरिएंट से ₹35,000 अधिक है और यह मानक वैरिएंट की तुलना में तीन अतिरिक्त फीचर्स के साथ आता है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 6, 2024

हाइलाइट्स

    ह्यून्दे इंडिया ने स्पोर्टज़ (O) को पेश करके i20 के लिए पेश किए गए वैरिएंट में बदलाव किया है. मोनो-टोन के लिए कीमतें क्रमशः ₹8.73 लाख और डुअल-टोन के लिए ₹8.88 लाख, एक्स-शोरूम, भारत के बीच हैं. स्पोर्टज़ वैरिएंट की तुलना में इसकी कीमत ₹35,000 अधिक है और इसमें अधिक फीचर्स हैं लेकिन कोई मैकेनिकल परिवर्तन नहीं है.

    i20 Sportz O launched 1

    स्पोर्टज़ (O) ट्रिम का सबसे महत्वपूर्ण बदलाव इसका सिंगल-पेन सनरूफ है. पहले, सनरूफ केवल सबसे महंगे एस्ट्रा और एस्ट्रा (O) वैरिएंट पर उपलब्ध थी. सनरूफ के अलावा, इस नए ट्रिम में वायरलेस चार्जर, दरवाजे के आर्मरेस्ट के लिए फॉक्स लेदर फिनिश, क्रूज़ कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरे और हाईट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स शामिल हैं.

     

    यह भी पढ़ें: जनवरी 2024 में ह्यून्दे ने 57,115 कारों की बिक्री के साथ अब तक की सर्वश्रेष्ठ घरेलू बिक्री दर्ज की

    i20 स्पोर्टज़ (O) वैरिएंट 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 82 बीएचपी की ताकत और 115 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. हालाँकि, केवल 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है. इसके अलावा, i20 पांच वैरिएंट्स में उपलब्ध है, जिसमें, एरा, मैग्ना, स्पोर्टज़, एस्टा और एस्टा (O) शामिल हैं, जिनकी कीमत ₹7.04 लाख से ₹11.21 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच हैं.
     

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल