carandbike logo

ह्यून्दे इंडिया ने समुद्री तूफान से राहत प्रयासों की सहायता के लिए अतिरिक्त Rs. 2 करोड़ का दान दिया

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hyundai India Donates Further Rs. 2 Crore To Aid Cyclone Michaung Relief Efforts
तमिलनाडु आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को दी गई अतिरिक्त धनराशि का उपयोग समुद्री तूफान से प्रभावित समुदायों को भोजन, पानी और स्वास्थ्य देखभाल जैसी आवश्यक चीजें देने के लिए किया जाएगा.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 28, 2023

हाइलाइट्स

    ह्यून्दे मोटर इंडिया लिमिटेड की कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबल ब्रांच, ह्यून्दे मोटर इंडिया फाउंडेशन (HMIF) ने समुद्री तूफान के कारण हुए मलबे के लिए तमिलनाडु राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को ₹2 करोड़ के अतिरिक्त योगदान की घोषणा की है.  कंपनी ने कहा कि इस योगदान का उपयोग राज्य में समुद्री तूफान से प्रतिकूल रूप से प्रभावित लोगों को भोजन, आश्रय, स्वास्थ्य देखभाल और स्वच्छता जैसी आवश्यक आवश्यकताएं देने के लिए किया जाएगा.

     

    यह भी पढ़ें: ह्यून्दे इंडिया ने चेन्नई में समुद्री तूफान से प्रभावित लोगों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ, दान किये ₹ 3 करोड़

     

    कंपनी ने एक बयान में कहा कि जल्द ही एक समर्पित चिकित्सा शिविर भी लगाया जाएगा और कंपनी प्रभावित व्यक्तियों के लिए विशेष परामर्श सत्र भी देगी. इसके साथ ही, फाउंडेशन ने इन समुदायों के सामने आने वाली चक्रवात के बाद की स्वच्छता चुनौतियों को कम करने के उद्देश्य से गाँव की सफाई पहल शुरू करने की भी योजना बनाई है.

    v7rt57o4 hyundai plant chennai 625x300 09 May 20

    यह हालिया दान ह्यून्दे द्वारा पहले की गई ₹3 करोड़ की धनराशि के अतिरिक्त है. राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ सहयोग करते हुए ह्यून्दे फाउंडेशन ने चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लुर और चेंगलपट्टू जैसे जिलों में सूखे राशन, तिरपाल, बेडशीट और मैट के साथ महत्वपूर्ण राहत किटों की डिलेवरी शुरू की है.

     

    (HMIF) के अतिरिक्त योगदान पर टिप्पणी करते हुए, ह्यून्दे मोटर इंडिया के एमडी और सीईओ, अन सू किम ने कहा, “तमिलनाडु, हमारे गृह राज्य ने समुद्री तूफान मिचौंग का खामियाजा भुगता है, और उसके बाद के परिणामों ने कई लोगों को संकट में डाल दिया है. विपरीत परिस्थितियों में तमिलनाडु के लोगों द्वारा प्रदर्शित लचीलापन और एकता वास्तव में प्रेरणादायक है. फिर से सुचारू रूप से जीवन शुरू करने के प्रयासों में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए ह्यून्दे मोटर इंडिया फाउंडेशन ने ₹2 करोड़ का अतिरिक्त फंड बढ़ाया है. तमिलनाडु राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को जिसका उपयोग प्रभावित समुदायों को आवश्यक बाढ़ राहत और सहायता देने के लिए किया जाएगा.
     

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल