carandbike logo

ह्यून्दे 2024 तक भारत में लॉन्च कर सकती है छोटी इलेक्ट्रिक कार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hyundai Likely To Launch New EV In India By 2024; Will Be Positioned Below Kona EV
कोरियाई कार निर्माता एक बिल्कुल नई कॉम्पैक्ट ईवी बनाने पर काम कर रही है और कंपनी अगले तीन वर्षों में इसके बाजार में लॉन्च की योजना बना रही है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 28, 2021

हाइलाइट्स

    भारत में हाल ही में इलेक्ट्रिक वाहन बाजार गर्मा रहा है. चाहे सरकारी नीतियां और बुनियादी ढांचे की बात हो, या निवेश और नए मॉडलों की देश में तकरीबन हर दिन एक नया विकास होता है. कई कार निर्माता अब हमारे बाजार में कॉम्पैक्ट और किफायती ईवी पेश करने पर ध्यान दे रहे हैं, और ह्यून्दे इंडिया भी इस दिशा में काम कर रही है. कोरियाई कार निर्माता एक बिल्कुल नई कॉम्पैक्ट ईवी लाने पर काम कर रही है जो हमारे बाजार में कोना इलेक्ट्रिक के नीचे पेश होगी. कंपनी अगले तीन साल में इस कार को बाजार में उतारने की योजना बना रही है.

    onbc1ncs

    ह्यून्दे ने 2019 में देश में कोना ईवी लॉन्च की थी.

    तरुण गर्ग, निदेशक - बिक्री, मार्केटिंग और सर्विस, ह्यून्दे मोटर इंडिया ने कहा, "स्वच्छ कारों की दिशा बहुत स्पष्ट रूप से शुरू हो गई है और मुझे लगता है कि ह्यून्दे में हमने 2019 में कोना ईवी के साथ पहले ही यह बयान दे दिया था. हम पहले से ही बड़े पैमाने पर इस दिशा में काम कर रहे हैं और तीन साल के समय में हम एक ईवी लाएंगे जो न केवल रेंज और कीमत के मामले में, बल्कि सप्लायर्स और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में भी बाजार की मांग को पूरा करेगी. इसलिए मुझे लगता है कि तीन साल में हम इस क्षेत्र में बहुत बदलाव देखेंगे. यह अच्छा है कि हमारे पास क्षमता और साधन है."

    यह भी पढ़ें: ह्यून्दे ने भारत में अपने 25 साल नए मुख्यालय के उद्घाटन के साथ मनाए

    ह्यून्दे की नई ईवी एक माइक्रो-एसयूवी होने की उम्मीद है, इसका मुकाबला हमारे बाजार में टाटा नेक्सन सबकॉम्पैक्ट ईवी से होगा. एमजी मोटर इंडिया भी एक किफायती कॉम्पैक्ट ईवी लाने की योजना बना रही है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल