carandbike logo

ह्यून्दे ने जनरल मोटर्स के महाराष्ट्र के तलेगांव स्थित प्लांट का अधिग्रहण करने के लिए टर्म शीट पर हस्ताक्षर किए

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hyundai Motors India Signs A Term Sheet To Acquire General Motors Talegaon Plant In Maharashtra
ह्यून्दे मोटर इंडिया ने जनरल मोटर्स के तालेगांव प्लांट के संभावित अधिग्रहण के लिए 'टर्म शीट' पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 13, 2023

हाइलाइट्स


    ह्यून्दे मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने महाराष्ट्र में स्थित जनरल मोटर्स इंडिया के तालेगांव प्लांट के संभावित अधिग्रहण के लिए 'टर्म शीट' पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की है. तालेगांव प्लांट का उपयोग पहले जनरल मोटर्स द्वारा असेंबली और पावरट्रेन प्रोडक्शन प्लांट के रूप में किया जाता था, हालांकि, 2020 में साइट पर कारों का निर्माण बंद कर दिया गया था.

     

    जिसके बाद से जीएम ने प्लांट की बिक्री के लिए अपनी तलाश शुरू कर दी थी और अब ऐसा लग रहा है कि अंततः प्लांट को फिर से ह्यून्दे मोटर्स द्वारा खरीदने के बाद काम में लिया जा सकता है. ह्यून्दे द्वारा हस्ताक्षरित टर्म शीट में भूमि और भवनों के प्रस्तावित अधिग्रहण के साथ-साथ वाहनों के निर्माण के लिए मशीनरी और उपकरण शामिल हैं.

     

    Hyundai Alcazar

    अधिग्रहण के बाद ह्यून्दे अपने कुछ मॉडलों का प्रोडक्शन नए प्लांट में कर सकता है

     

    कंपनी द्वारा की गई एक आधिकारिक घोषणा के अनुसार, "प्रस्तावित अधिग्रहण 'निश्चित संपत्ति खरीद समझौते' पर हस्ताक्षर करने और पहले की शर्तों की पूर्ति और जरूरी सरकारी प्राधिकरणों और अधिग्रहण से संबंधित सभी हितधारकों से नियामक स्वीकृति प्राप्त करने के अधीन है."

     

    गौरतलब है कि जनवरी 2020 में  चीन की ग्रेट वॉल मोटर्स (GWM) और जनरल मोटर्स ने चीनी निर्माता की भारतीय बाजार में प्रवेश करने की योजना के एक हिस्से के रूप में तालेगांव प्लांट की खरीद के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. हालांकि, पिछले साल टर्म शीट को दो बार बढ़ाए जाने के बाद सौदा पूरा नहीं हो पाया.

     

    जबकि दो कार निर्माता दिग्गजों के बीच सौदे को अंतिम रूप दिया जाना बाकी है, ह्यून्दे मोटर इंडिया तालेगांव प्लांट को अपने पहले समर्पित ईवी प्रोडक्शन प्लांट के रूप में इस्तेमाल कर सकती है. कंपनी ने पहले इस साल जून से अपनी प्रोडक्शन क्षमता 8.2 लाख वाहन सालाना बढ़ाने की योजना का खुलासा किया था. अभी कोरियाई निर्माता के तमिलनाडु में इरुंगट्टुकोट्टई और श्रीपेरंबदूर में दो प्रोडक्शन प्लांट लगा रखे हैं.

    Calendar-icon

    Last Updated on March 13, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल