carandbike logo

कोरोनावायरस की लड़ाई में ह्यूंदैई इंडिया ने राज्यों को मज़बूती दी

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hyundai Supports State Govts In Fight Against Coronavirus
ह्यूंदैई मोटर इंडिया ने दिल्ली, हरियाणा, तमिलनाडु और महाराष्ट्र की सरकारों को 9 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के पीपीई किट, मास्क, सेनिटाइज़र और ड्राई राशन दिए हैं.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 24, 2020

हाइलाइट्स

    कोरोनावायरस महामारी के ख़िलाफ जंग में ह्यूंदैई मोटर इंडिया एक के बाद एक सराहनीय कदम उठा रहा है. तमिलनाडु सरकार और PM CARES फंड में बड़ी राशि देने के अलावा अब कंपनी कई राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम कर रही है. इस नई पहल में ह्यूंदैई ने दिल्ली, हरियाणा, तमिलनाडु और महाराष्ट्र की सरकारों को अपना समर्थन दिया है. इन राज्यों को कंपनी ने 9 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के पीपीई किट, मास्क, सेनिटाइज़र और ड्राई राशन दिए हैं. इसके अलावा कंपनी ने चिकित्सा में निकले कचरे को सुरक्षित निपटाने के लिए तमिलनाडु के अस्पतालों को इंसिनेरेटर्स भी दिए हैं.

    यह भी पड़ें: ह्यूंदैई इंडिया फ्रांस की कंपनी के साथ वेंटिलेटर बनाएगी

    ह्यूंदैई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी और सीईओ एसएस किम ने कहा, “दो दशकों में भारत के विकास में एक साझेदार होने के नाते, हम इन कोशिशों के माध्यम से भारत सरकार के साथ एकजुट हैं और कोरोनावायरस की लड़ाई में अपने समर्थन का आश्वासन देते हैं. हमारी पहल का उद्देश्य हमारे फ्रंटलाइन चैंपियन, मेडिकल स्टाफ, सपोर्ट वर्कर्स और समाज के उन वर्गों को सहायता देना है जो इस संकट को सामना कर रहे हैं”

    ciptgimo

    20 लाख 3-प्लाई और एन-95 मास्क के साथ-साथ 1.5 लाख से अधिक सैनिटाइजर किट भी बांटे गए हैं. 

    कंपनी द्वारा दिल्ली, हरियाणा और तमिलनाडु की सरकारों को 17,000 पीपीई किट दिए गए हैं. इसके अलावा लगभग 20 लाख 3-प्लाई और एन-95 मास्क के साथ-साथ 1.5 लाख से अधिक सैनिटाइजर किट भी बांटे गए हैं. समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े हुए वर्गों को 6,000 से अधिक राशन किट भी दिए जा रहे हैं. कंपनी पहले ही करीब ₹ 4 करोड़ ख़र्च कर के कोरोना टेस्ट किट ICMR को दे चुकी है. इसके अलावा वेंटिलेटर के उत्पादन को बढ़ाने के लिए एयर लिक्विड मेडिकल सिस्टम नामक एक फ्रेंच कंपनी से भी ह्यूंदैई ने तालमेल किया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल