नई ह्यून्दे कोना और कोना एन लाइन की पहली झलक जारी, भारत में भी होगी लॉन्च
हाइलाइट्स
ह्यून्दे ने आगामी इलैक्ट्रिक कार नई कोना की पहली झलक जारी कर दी है जिसके साथ विकल्प के रूप में कोना एन लाइन एसयूवी भी नज़र आई है. जहां कंपनी द्वारा जारी किए टीज़र में हमें पूरी कार दिखाई नहीं दी है, वहीं कार की अगली ग्रिल और हैडलाइट्स दिखाई दिए हैं. ह्यून्दे की मानें तो नई कोना को चौड़ा लुक दिया गया है और इसके अगले हिस्से को शार्क की नाक से प्रेरित डिज़ाइन दी गई है जो पतले आकार की है. कोना के डेटाइम रनिंग लैंप्स को भी अपग्रेड किया गया है और ये कार को बेहतरीन लुक देते हैं.
कार में हमें अगले हिस्से की स्किड प्लेट भी दिखाई दी है, इसके अलावा नया अगला बंपर भी नज़र आया है जो कार की डिज़ाइन के हिसाब से तैयार किया गया है. नई कोना ह्यून्दे की सेंसुअस स्पोर्टिनेस डिज़ाइन लैंग्वेज को दर्शाती है जो इसे कंपनी का पारिवारिक लुक देती है. इतना सब कहने के बाद कोना एन लाइन से उम्मीदें और भी बढ़ जाती हैं और ह्यून्दे अपनी कारों को लेकर लोगों को कम ही निराश करती है. एन लाइन टैग से लोगों को ज़्यादा स्पोर्टी अंदाज़ वाली कार की उम्मीद होगी और इसकी पहली झलक में कुछ ऐसा ही नज़र आ रहा है.
ये भी पढ़ें : 2020 ह्यून्दे आई20 टेस्टिंग के वक्त नज़र आई, स्टिकर्स में दिखी नई जनरेशन कार
कोना एन लाइन को अधिक एयरोडायनामिक डिज़ाइन के साथ निचले हिस्से में लगे एयर इंटेक्स दिए गए हैं. कार का अगला बंपर काफी अच्छा दिखाई दे रहा है जिसके साथ कोने पर लगे फिन्स और झुकती हुई क्रीज़ लाइन्स दी गई हैं. भारत में फिलहाल कोना का पूरी तरह इलैक्ट्रिक वर्जन बेचा जा रहा है. ह्यून्दे नई कोना को भी भारतीय बाज़ार में पेश करेगी और हम एक्सक्लूसिव तौर पर पहले ही आपको ये जानकारी दे चुके हैं कि कोना इन लाइन को भी भारत में पेश किया जाएगा.