किआ सोनेट सबकॉम्पैक्ट SUV दक्षिण कोरिया में स्पॉट, साल के अंत तक लॉन्च होगी
हाइलाइट्स
किआ मोटर्स जल्द ही इंडिया-बाउंड किआ सोनेट सबकॉम्पैक्ट SUV पेश करने वाली है जिसके दक्षिण कोरिया में टेस्टिंग के वक्त ली गई फोटोज़ ऑनलाइन सामने आई हैं. कार के स्पोर्टी अलॉय व्हील्स को देखकर समझ आता है कि ये सोनेट का टॉप वेरिएंट है और इस फोटोज़ में सामने आया है कि इस सबकॉम्पैक्ट SUV के पिछले व्हील्स में डिस्क ब्रेक्स नहीं दिए जाएंगे. ये कोई बड़ी बात भी नहीं है क्योंकि इस सब-4 मीटर सैगमेंट में सिर्फ महिंद्रा एक्सयूवी300 ही है जो चारों पहियों में डिस्क ब्रेक्स उपलब्ध कराती है, इसके अलावा कोई भी कंपनी अपनी SUV के चारों व्हील्स में डिस्क ब्रेक नहीं देती.
किआ सोनेट को इस साल की शुरुआत में 2020 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था जो उत्पादन के नज़दीक वाला कॉन्सेप्ट था. यहां कंपनी ने ऐलान किया था कि इस साल के अंत तक किआ सोनेट को भारत में लॉन्च किया जाएगा. दिखने में किआ सोनेट सेल्टोस की छोटी बहन लगती है जिससे इस कार की स्टाइल, व्हील आर्च क्लैडिंग, साइड क्लैडिंग के साथ रैड एक्सेंट और स्पोर्टी अलॉय व्हील्स लिए गए हैं. जहां स्पाय फोटोज़ में ये सब देखने को नहीं मिला है, वहीं इसके कॉन्सेप्ट के आधार पर कहा जा सकता है कि कार के साथ कंपनी की सिग्नेचर टाइगर नोज़ ग्रिल, पतले एलईडी हैडलैंप्स के साथ एलईडी डीआरएल और अकर्षक लुक दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें : 2021 किआ कार्निवल MPV का इंटीरियर ऑनलाइन लीक हुई फोटोज़ में आया सामने
किआ मोटर्स नई सोनेट के साथ डुअल-टोन रूफ के साथ पिछला स्पॉइलर, रैपअराउंड एलईडी टेललैंप्स और दमदार पिछले बंपर के साथ मजबूत क्लैडिंग दे सकती है. फीचर्स की बात करें तो किआ सोनेट में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, इलैक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और यूवीओ कनेक्टेड ऐप भी दी जाएंगी. सोनेट के साथ किआ ह्यूंदैई वेन्यू में लगा 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ 1.0-लीटर जीडीआई टर्बो पेट्रोल इंजन भी उपलब्ध कराने वाली है. कार के साथ सामान्य तौर पर 6-स्पीड मैन्युअल और डीसीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स उपलब्ध कराए जाएंगे.
इमेज सोर्स : Bobaedream