carandbike logo

इंडोनेशिया इंटरनेशनल मोटर शो में सुज़ुकी ने पेश की भारत के लिए बनी हुई अर्टिगा

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
India Bound Suzuki Ertiga Unveiled At Indonesia Motor Show 2018
सुज़ुकी ने इंडोनेशिया मोटर शो में कार की दूसरी जनरेशन को पेश किया है और जल्द ही कार को भारत में भी लॉन्च किया जाएगा. टैप कर जानें कितनी अपडेट हुई कार?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 19, 2018

हाइलाइट्स

    सुज़ुकी ने आखिरकार अपनी नई जनरेशन वाली कार अर्टिगा एमपीवी से पर्दा हटा लिया है जो भारत में मारुति सुज़ुकी की काफी पसंद की जाने वाली कारों में से एक है. कंपनी ने इसे इंडोनेशिया इंटरनेशनल मोटर शो में शोकेस किया है जो अभी शुरू हुआ है. सुज़ुकी ने इंडोनेशिया मोटर शो में इस कार की दूसरी जनरेशन को पेश किया है और जल्द ही इस कार को भारत में भी लॉन्च किया जाएगा. नई जनरेशन मारुति सुज़ुकी अर्टिगा की डिज़ाइन में कई सारे बदलावों के साथ नया और दमदार इंजन भी लगाया है. नई अर्टिगा की अंडरपिनिंग नई स्विफ्ट, डिज़ायर, इग्निस और बलेनो से ली गई है. कॉस्मैटिक बदलावों की बात करें तो कार में क्रोम वर्क के साथ हैक्ज़ागोनल ग्रिल कोणाकार हैडलैंप्स के साथ प्रोजैक्टर लैंस भी दिए गए हैं.
     
    2018 maruti suzuki ertiga
    जल्द ही इस कार को भारत में भी लॉन्च किया जाएगा
     
    मारुति सुज़ुकी ने नई जनरेशन अर्टिगा में अगला बंपर नया लगाया है जिसमें फॉग लैंप्स दिए गए हैं, साथ ही कार के पिछले हिस्से में डब्ल्यूआर-वी जैसी दिखने वाली एल-शेप एलईडी टेललाइट्स लगाई गई हैं. ताकत की बात करें तो नई जनरेशन अर्टिगा में 1.5-लीटर K15B, DOHC, VVT पेट्रोल इंजन दिया है जो 104 bhp पावर और 138 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. कंपनी ने कार में लगे इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियाबॉक्स से लैस किया है. भारतीय संदर्भ में देखें तो कार के साथ समान इंजन और वही अपडेट्स दिए जा सकते हैं, गौरतलब है कि कंपनी फिलहाल भारत में इस कार को 1.4-लीटर इंजन के साथ बेच रही है.

    ये भी पढ़ें : टेस्टिंग के वक्त दिखाई दी मारुति सुज़ुकी की नई जनरेशन वैगन आर, जानें कैसी होगी कार
     
    मारुति सुज़ुकी अर्टिगा का उत्पादन को बिक्री इंडोनेशिया और भारत में साल 2012 में शुरू की गई थी, तबसे लेकर आजतक ये बाज़ार में बहुत की जाने वाला मल्टी पर्पस वाहन बनी हुई है. कंपनी की मानें तो फरवरी 2018 तक अर्टिगा की 6,76,000 यूनिट बेच दी गई हैं जिसमें भारत और इंडोनेशिया के साथ दुनियाभर के 70 देशों में किया गया निर्यात शामिल है. इंडोनेशिया के पूरे ऑटोमोबाइल बाज़ार का 30 प्रतिशत हिस्सा एमपीवी से है.
     
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय मारुति सुजुकी मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल