carandbike logo

भारत में 2030 तक बिकेंगे 1 करोड़ इलेक्ट्रिक वाहन: नितिन गडकरी

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
India Expected To See 1 Crore EV Sales By 2030, Create 5 Crore Jobs, Says Nitin Gadkari
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में कहा कि भारत में इस दशक के अंत तक लगभग एक करोड़ इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री और ईवी क्षेत्र में पांच करोड़ से अधिक नौकरियां देखने की संभावना है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 26, 2023

हाइलाइट्स

    भारत में इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट धीरे-धीरे गति पकड़ रहा है और केंद्र सरकार की ओर से इसके लिए एक बड़ा प्रोत्साहन मिला है. सरकार की 2030 तक भारतीय सड़कों पर लगभग 70 प्रतिशत वाहनों को ईवी में बदलने की योजना है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में कहा कि भारत में इस दशक के अंत तक लगभग एक करोड़ इलेक्ट्रिक वाहन बिकेंगे और इससे पांच करोड़ से अधिक नौकरियां बनेंगी.

    e C3 vs Tiago EV

    भारत में 34.54 लाख ईवी पहले से ही रजिस्टर हैं.
     

    सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री दिल्ली-एनसीआर में आयोजित 19वें EV एक्सपो 2023 में बोल रहे थे. गडकरी ने कहा, "वाहन डेटाबेस के अनुसार, भारत में 34.54 लाख ईवी पहले से ही रजिस्टर हैं." हालाँकि, मंत्री ने इलेक्ट्रिक दोपहिया, तिपहिया और चार पहिया वाहनों से संबंधित बिक्री के आंकड़ों का खुलासा नहीं किया.
    यह भी पढ़ें: बढ़ते प्रदूषण के चलते दिल्ली में एक बार फिर BS3 पेट्रोल, BS4 डीज़ल वाहनों पर लगा प्रतिबंध
    गडकरी ने आगे कहा कि भारत में दुनिया में नंबर एक ईवी निर्माता बनने की क्षमता है और सरकार भारत को स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन और बड़े पैमाने पर इसके इस्तेमाल में आत्मनिर्भर देश बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल