इलैक्ट्रिक वाहनों के लिए भारत में तय नहीं कोई डेडलाइन, जानें और क्या कहती है रिपोर्ट
हाइलाइट्स
भारत सरकार ने इलैक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च करने और पेट्रोल डीजल वाहनों के उत्पादन पर बैन लगाने के लिए कोई डेडलाइन सेट नहीं की है, ये बुधवार को एक सरकारी अधिकारी ने बताया है.
भारतीय ऑटो इंडस्ट्री धीमी इकोनॉमिक ग्रोथ के बीच फंसी हुई है जिसकी वजह से वाहनों की मांग में भी भारी कमी आई है. ऐसे में कई प्लांट्स को बंद करना और बड़ै पैमाने पर छंटनी देखने को मिली है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इलैक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने में प्रयासरत हैं जिससे भारत के इंधन आयात में कमी की जा सके और प्रदशण कम किया जा सके.
जून में सरकार के थिंक-टैंक ने पॉलिसी बनाने में बड़ा रोल निभाया था जिसमें 2025 तक 150cc से ज़्यादा क्षमता वाले वाहनों को इलैक्ट्रिक बनाने की रिफारिश की गई थी.
(हेडलाइन के अलावा इस खबर को एनडीटीवी स्टाफ द्वारा एडिट नहीं किया गया है, ये सिंडिकेटेड फीड से आई खबर है.)