भारतीय ईवी स्टार्ट-अप प्रवेग अगले महीने नई इलेक्ट्रिक एसयूवी पेश करेगी
हाइलाइट्स
बेंगलुरु स्थित EV स्टार्ट-अप Pravaig अगले महीने यानि 25 नवंबर को अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV पेश करेगी, कंपनी ने पुष्टि की है. नई इलेक्ट्रिक एसयूवी जुलाई 2020 में दिखाई गई प्रवेग एक्सटिंक्शन इलेक्ट्रिक सेडान कॉन्सेप्ट से काफी प्रभावित है और एक बार चार्ज करने पर 500 किमी की रेंज देने का वादा करती है. कंपनी ने इलेक्ट्रिक एसयूवी के पिछले हिस्से की एक झलक दिखाई है जिसमें पतली एलईडी टेल लैंप को स्ट्रिप्स से जोड़ा गया है.
टीज़र में इलेक्ट्रिक एसयूवी के चौड़े अगले फेंडर के अलावा फ्लश डोर हैंडल और काले अलॉय व्हील देखे जा सकते हैं. कार के पिछले हिस्से में Pravaig अक्षर एलईडी में देखे जा सकते हैं. कुल मिलाकर, कार का डिजाइन कंपनी की इलेक्ट्रिक सेडान की तुलना में काफी आक्रामक लगता है.
यह भी पढ़ें: 2024 में आएगी ओला की पहली इलेक्ट्रिक कार, कुल मिलाकर 6 इलेक्ट्रिक कारें पेश करेगी कंपनी
500 किमी से ज़्यादा की रेंज के अलावा कंपनी ने यह भी साझा किया है कि इलेक्ट्रिक एसयूवी फास्ट चार्जर की मदद से 30 मिनट में 0-80 प्रतिशत चार्ज हो जाती है. कंपनी का कहना है कि इससे कार 30 मिनट में 300 किमी का चार्ज हासिल कर लेगी. इसमें 200 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड का दावा भी किया गया है और यह 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार सिर्फ 5.4 सेकंड में पार कर पाएगी.
कार के पिछले हिस्से में एक डेस्क है जिसमें 15 इंच का लैपटॉप रखा जा सकता है, और इसमें दो यूएसबी-टाइप सी/थंडरबोल्ट पोर्ट और पावर पोर्ट भी हैं. कैबिन बिल्ट-इन एयर प्यूरीफायर के साथ भी आएगा.