इसुज़ु ने भारत में बढ़ाई कमर्शियल वाहनों की कीमतें, Rs. 10,000 तक हुआ इज़ाफा
हाइलाइट्स
साल का अंत आते ही जहां लगभग सभी बड़ी कंपनियों ने अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाने का फैसला कर लिया है, वहीं सुज़ुकी मोटर्स ने भी अपने कमर्शियल वाहनों के दाम बढ़ाने का फैसला लिया है. इसुज़ु मोटर्स इंडिया ने अपने कमर्शियल वाहनों की एक्सशोरूम कीमतों में 10,000 तक इज़ाफा करने का ऐलान किया है. बढ़ी हुई कीमतों को 1 जनवरी 2021 से लागू किया जाएगा. कीमतों में यह बढ़ोतरी डी-मैक्स रगुलर कैब और डी-मैक्स एस-कैब पिक-अप ट्रकों पर लागू होगी. जापान की इस वाहन निर्माता ने लागत मूल्य में बढ़ोतरी को वाहनों के दाम में इज़ाफे की प्राथमिक वजह बताया है.
इसुज़ु के कमर्शियल वाहन रेन्ज की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 8.64 लाख रुपए है. इसुज़ु के अलावा टाटा मोटर्स के साथ महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी अपने कमर्शियल वाहनों की कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया है. सालाना वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी की इस प्रक्रिया में महिंद्रा ट्रैक्टर्स के दाम भी बढ़ा दिए गए हैं. बता दें कि बीते कुछ सालों में वाहन निर्माताओं के बीच यह एक ट्रेंड सा बन गया है जब कंपनियां नए साल में कीमतें बढ़ाती हैं. इसके अलावा नए साल के पहले मौजूदा साल के अंत में कुछ निर्माताओं ने वाहनों पर भारी डिस्काउंट दिए हैं जो ग्राहकों को फायदा पहुंचाने और इस साल का स्टॉक खत्म करने के इरादे से दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें : टाटा मोटर्स जनवरी 2021 से बढ़ाएगी अपने सभी कमर्शियल वाहनों की कीमतें
इसुज़ु मोटर्स इंडिया ने कीमतों में इज़ाफा सिर्फ कमर्शियल वाहनों पर किया है और कंपनी के बाकी वाहनों की कीमतें पहले जैसी ही रहेंगी. इनमें इसुज़ु एमयू-एक्स या डी-मैक्स वी-क्रॉस फेसलिफ्ट शामिल हैं. यहां तक कि इसुज़ु बहुत जल्द बीएस6 इंजन वाली डी-मैक्स वी-क्रॉस भारत में लॉन्च करने वाली है जो अगली जनरेशन वाला मॉडल होगा और थाईलैंड के बाज़ार में पहले से बेचा जा रहा है. माना जा रहा है कि यही मॉडल भारतीय बाज़ार में भी बिक्री के लिए लाया जाएगा.