जीप कम्पस फेसलिफ्ट टेस्टिंग के दौरान ब्राज़ील में दिखी, नए फीचर्स का खुलासा
हाइलाइट्स
जीप कम्पस फेसलिफ्ट को टेस्टिंग के दौरान ब्राज़ील में देखा गया है और इस बार एसयूवी के साथ दिए जाने वाले नए फीचर्स की जानकारी हमें मिली है. हमें नई जीप कम्पस एसयूवी में बाइ-ज़ेनन प्रोजैक्टर बीम्स की जगह नई पूरी तरह एलईडी हैडलाइट्स और नए एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स दिखाई दिए हैं. एसयूवी के साथ नए काले रंग के अलॉय व्हील्स भी दिखे हैं, हालांकि भारत में दिखे टेस्ट मॉडल के साथ अलग किस्म में और दिखने में काफी अच्छे मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स दिखे थे.
जीप कम्पस फेसलिफ्ट के केबिन में नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले भी दिखाई दिया है जो संभावित रूप से नया इंफोटेनमेंट सिस्टम है और एप्पल कारप्ले के साथ एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी में आता है. आजकल के ट्रेंड को देखते हुए जीप इंडिया एसयूवी के साथ कनेक्टेड तकनीक पेश कर सकती है, हालांकि अबतक इसपर कोई पुष्टि नहीं हुई है कि भारतीय मॉडल में यह फीचर दिया जाएगा या नहीं. यूएस में बेची जाने वाली कम्पस फेसलिफ्ट के साथ 8.4-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो अब एफसीए के ताज़ा यूकनेक्ट 5 सॉफ्टवेयर पर काम करता है.
पिछली बार नज़र आई एसयूवी के हिसाब से देखें तो 2021 जीप कम्पस का टेस्ट मॉडल पहले जैसे 5-स्पोक अलॉय व्हील्स के साथ दिखा है जो सामान्य जीप कम्पस में लगे होते हैं, हालांकि लॉन्च होने वाले मॉडल में इन्हें बदला जा सकता है. टेस्ट मॉडल का अगला हिस्सा दिखाई नहीं दिया है, लेकिन यूएस में पेश कम्पस फेसलिफ्ट में कई कॉस्मैटिक बदलाव किए गए हैं जिनमें दोबारा डिज़ाइन की हुई 7-स्लेट हनीकॉम्ब मेश ग्रिल के साथ नए हैडलैंप्स शामिल हैं. एसयूवी का अगला बंपर भी दोबारा डिज़ाइन किया गया है जिसके साथ दमदार लाइन्स और आकर्षक क्लैडिंग दी गई है. बंपर पर फॉग लैंप हाउसिंग को भी बदल दिया गया है और अब इसके साथ क्रोम एलिमेंट्स दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें : टाटा ग्राविटास 7-सीटर SUV नए अलॉय व्हील्स के साथ लॉन्च से पहले फिर दिखी
जीप ने यूनाइटेड स्टेट्स के बाज़ार में एसयूवी के साथ नया 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और प्लग-इन हाईब्रिड वेरिएंट पेश किया है, इसके अलावा 1.6-लीटर मल्टी-जेट डीजल इंजन भी कंपनी ने एसयूवी के साथ पेश किया है. हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत में लॉन्च किए जाने वाले मॉडल के साथ फिलहाल उपलब्ध कराए जा रहे 170 बीएचपी पावर वाला 2.0-लीटर मल्टी-जेट डीजल इंजन और 160 बीएचपी पावर वाला 1.4-लीटर मल्टी-एयर पेट्रोल इंजन में लॉन्च किया जाएगा. दोनों इंजन को भारत में काफी पसंद किया गया है और ये पहले से बीएस6 मानकों पर खरे उतरते हैं. कंपनी ने दोनों इंजन को 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 9-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर और 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया है.
सोर्स : Autos Segredos