carandbike logo

जीप कंपस सैंडस्टॉर्म एडिशन लॉन्च हुआ, कीमत रु.19.49 लाख

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Jeep Compass Sandstorm Edition Launched At Rs 19.49 Lakh
सैंडस्टॉर्म एडिशन को लोअर-स्पेक कंपस स्पोर्ट, लॉन्गीट्यूड और लॉन्गीट्यूड (O) पर अतिरिक्त रु.50,000 में किट के रूप में पेश किया जा रहा है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 17, 2025

हाइलाइट्स

  • स्पोर्ट, लॉन्गीट्यूड और लॉन्गीट्यूड (O) ट्रिम्स पर आधारित है
  • इसकी कीमत स्टैंडर्ड वैरिएंट से रु.50,000 ज़्यादा है
  • सीमित संख्या में उपलब्ध कराया जाएगा

जीप इंडिया ने कंपस का नया स्पेशल एडिशन सैंडस्ट्रॉम एडिशन लॉन्च किया है. सीमित संख्या में पेश किए जाने के लिए तैयार सैंडस्टॉर्म एडिशन को जीप कंपस स्पोर्ट, लॉन्गिट्यूड और लॉन्गिट्यूड (O) ट्रिम्स के लिए किट के रूप में उपलब्ध कराया जा सकता है, जिसकी कीमत स्टैंडर्ड एसयूवी की कीमत से रु.50,000 ज़्यादा है. जीप कंपस की कीमत रु.18.99 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जबकि सैंडस्टॉर्म एडिशन की कीमत रु.19.49 लाख (एक्स-शोरूम) है.

Jeep Compass Sandstorm Edition 2

अतिरिक्त कीमत से एसयूवी के अंदर और बाहर कुछ अनोखे कॉस्मेटिक एलिमेंट्स जुड़े हैं, साथ ही कुछ अतिरिक्त फीचर्स भी मिलते हैं. बाहर की तरफ, एसयूवी में सैंडस्टॉर्म एडिशन बैजिंग के साथ-साथ दरवाज़ों और बोनट पर खास ग्राफिक्स दिए गए हैं. कैबिन के अंदर स्पेशल एडिशन एसयूवी में नए सीट कवर और फ्लोर मैट दिए गए हैं.

 

यह भी पढ़ें: जीप मेरिडियन लिमिटेड (O) 4x4 ऑटोमेटिक फिर से हुआ पेश, कीमत रु.36.79 लाख

 

फीचर की बात करें तो, सैंडस्टॉर्म एडिशन में मानक वैरिएंट के सभी फीचर्स के अलावा प्रोग्रामेबल एम्बिएंट लाइटिंग और फ्रंट और रियर डैश कैम भी शामिल हैं.

Jeep Compass Sandstorm Edition 1

पावरट्रेन की बात करें तो कंपस सैंडस्टॉर्म में स्टैंडर्ड एसयूवी के मुकाबले कोई अपडेट नहीं है और खरीदारों को हुड के नीचे केवल परिचित 2.0-लीटर मल्टीजेट टर्बो-डीजल इंजन की पेशकश की गई है. सभी सैंडस्टॉर्म एडिशन वैरिएंट मानक के रूप में टू-व्हील ड्राइव हैं, जिसमें मानक के रूप में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के माध्यम से पहियों तक पावर भेजी जाती है. लॉन्गिट्यूड और लॉन्गिट्यूड (O) स्पेक मॉडल 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ भी उपलब्ध हैं.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय जीप मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल