carandbike logo

कुछ ही दिनों में 8000 से ज्यादा लोगों ने बुक की जीप कम्पस, जानें क्या खास है इस SUV में

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Jeep Compass SUV Receives More Than 8000 Bookings
जीप ने कुछ दिनों पहले अपनी नई SUV कम्पस लॉन्च ही है और भारत में इस कार को बहुत अच्छा फीडबैक मिल रहा है. कंपनी ने कार लॉन्च होने से लेकर अबतक 8000 से भी ज्यादा बुकिंग हासिल कर ली हैं. जीप की ये कार भारत में ही बनाई गई है और यही कारण है कि कम्पस की कीमत उम्मीद से काफी कम है. जानें कम्पस की कीमत?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 29, 2017

हाइलाइट्स

  • लॉन्च के कुछ दिन बाद ही 8000 से ज्यादा लागों ने कम्पस बुक कर ली है
  • जीप की यह पहली कार है जो मेड इन इंडिया है और इसकी कीमत कम है
  • भारत में इस SUV की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 14.95 लाख रुपए है
अमेरिका की कार मैन्युफैक्चर जीप ने हाल ही में अपनी कम कीमत वाली SUV कम्पस भारत में लॉन्च की है. कंपनी ने लॉन्च के 3 दिन बाद ही 1000 बुकिंग ही जानकारी दी थी और अब 8,171 लागों ने इस कार को बुक किया है. इसके साथ ही लगभग 84,000 लोगों ने इस कॉम्पैक्ट SUV में दिलचस्पी दिखाई है. जीप की कम्पस मेड इन इंडिया है और भारत में इसकी शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 14.95 लाख रुपए है. कंपनी की यह पहली कार है जो भारत में बनाई गई है और जापान, यूके और साउथ अफ्रीका जैसे राइड हैंड ड्राइव कार मार्केट भारत से ही एक्सपोर्ट की जाएगी. भारत में मैन्युफैक्चर होने से कार की कीमत काफी कम हो गई है, यही कारण है कि ज्यादातर लोग इस कार में दिलचस्पी दिखा रह हैं.
 
jeep compass
लगभग 84,000 लोगों ने इस कॉम्पैक्ट SUV में दिलचस्पी दिखाई है
 
फीएट की सब्सिडरी कंपनी जीप ने अपनी नई SUV कम्पस में दो तरह के दंजन दिए हैं. इसमें 1.4-लीटर पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया गया है. कम्पस में 4-सिलेंडर वाला 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 160 bhp पावर और 260 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसका डीजल इंजन और भी पावरफुल 2.0-लीटर का 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड है, जो 170 bhp पावर और 350 Nm टॉर्क जनरेट करता है. जीप ने कम्पस में 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 7-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रंसमिशन दिया है.
 
jeep compass
भारत में इसकी शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 14.95 लाख रुपए है
 
प्रोजैक्टर हैडलैंप्स
एलईडी डीआरएल
अलॉय व्हील्स
एलईडी हैडलैंप
लैदर अपहोल्स्ट्री
टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो
इलेकट्रॉनिक पार्किंग असिस्ट
हिल स्टार्ट असिस्ट
फुल फंक्शन ट्रैक्शन कंट्रोल
इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल
पैनिक ब्रेक असिस्ट
हाइड्रोलिक बूस्ट फेलुअर कंपन्सेशन
इलेक्ट्रॉनिक रोल मिटिगेशन
 
3 मॉडल में लॉन्च हुई कम्पस : जीप ने भारत में अपनी सबसे सस्ती SUV कम्पस को 3 ट्रिम में लॉन्च किया है जो स्पोर्ट, लॉन्ग्टिट्यूड और लिमिटेड हैं. ग्राहकों को यह SUV 5 कलर्स - मिनिमल ग्रे, एग्ज़ॉटिक रैड, हाइड्रो ब्ल्यू, वोकल व्हाइट और हिप हॉप ब्लैक में मिल रही है. इसके साथ ही जीप कम्पस में 2बाय4 और 4बाय4 ऑप्शन्स भी उपलब्ध है.
 
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय जीप मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल