carandbike logo

जीप इंडिया ने कंपस और मेरिडियन एसयूवी की कीमतें बढ़ाईं

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Jeep India Hikes Prices Of The Compass And Meridian SUVs
कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, दोनों एसयूवी की कीमतों में बड़ा उछाल देखा गया है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 7, 2023

हाइलाइट्स

    जीप इंडिया की दो लोकप्रिय एसयूवी कंपस और मेरिडियन की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. जहां कम्पस की कीमत अब रु 43,000 तक बढ़ गई है, वहीं मेरिडियन अब रु 3.14 लाख तक महंगी हो गई है. हालाँकि कार निर्माता की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन कीमतें आधिकारिक वेबसाइट पर देखी जा सकती हैं.

    Jeep Meridian

    जीप ने मेरिडियन एसयूवी के एंट्री-लेवल वेरिएंट की बिक्री रोक दी है.


    कंपनी के सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल कंपस की कीमतें अब रु 21.73 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं और सबसे महंगे वेरिएंट की कीमत है रु 32.02 लाख. कार मुख्य रूप से तीन वेरिएंट में पेश की जाती है - स्पोर्ट, लिमिटेड और मॉडल-एस.
    यह भी पढ़ें: अभिनेत्री वामिका गब्बी ने खरीदी नई जीप मेरिडियन एसयूवी

    इसके अलावा जीप ने मेरिडियन एसयूवी के एंट्री-लेवल वेरिएंट की बिक्री रोक दी है. लिमिटेड एमटी वेरिएंट को ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट से हटा दिया गया है, और एसयूवी अब लिमिटेड (ओ) ट्रिम के साथ शुरू होती है. कार की नई कीमतें रु 33.40 लाख और रु 38.61 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच हैं.

    Calendar-icon

    Last Updated on August 7, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल