दिसंबर 2020 में लॉन्च की जाएगी जीप रैंगलर हाईब्रिड, कल पेश होगी 4एक्सई पीएचईवी

हाइलाइट्स
जुलाई में हमने जीप की कम्पस और रेनेगेड को प्लग-इन हाईब्रिड के साथ देखा था, और अब कंपनी जल्द ही
जीप रैंगलर 4एक्सई पीएचईवी को अमेरिकी बाज़ार के लिए अपने लाइन-अप में जोड़ने वाल है. जीप रैगलर
एसयूवी के हाईब्रिड मॉडल को कल पेश करने वाली है और दिसंबर में इसे दुनियाभर के सामने पेश किया
जाएगा. जनवरी 2020 में जीप ने कहा था कि रैंगलर का हाईब्रिड वेरिएंट भी बाज़ार में उतारा जाएगा और अब
कंपनी ने एक वीडियो के ज़रिए इस खबर की पुष्टि कर दी है. हम अब इस जानकारी का इंतज़ार कर रहे है
कि जीप रैंगलर के इस हाईब्रिड 4एक्सई पीएचईवी वेरिएंट को भारत में लॉन्च करने वाली है या नहीं.

एसयूवी के ए-पिलर पर चार्जिंग पोर्ट दिया जाने वाला है.
रैंगलर 4एक्सई दिखने में अपने पेट्रोल और डीजल मॉडल जैसी ही है. हमें अबतक इस एसयूवी के 4 दरवाज़े
वाले मॉडल की फोटो देखने को मिली है और माना जा रहा है कि इस मॉडल के साथ भी जीप 4एक्सई
पीएचईवी तकनीक देने वाली है. हाईब्रिड मॉडल के साथ कंपनी बेशन नीले रंग का 4एक्सई जो इसे बाकी
मॉडल्स से अलग बनाएगा, इसके अलावा एसयूवी के ए-पिलर पर चार्जिंग पोर्ट देने वाली है. इस एसयूवी की
ताकत पर कोई जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन हमारा मानना है कि इसके साथ 3.6-लीटर वी6
पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो नई पीएचईवी तकनीक के साथ आएगा.

कार के भारत में लॉन्च की अभी कोई जानकारी नही है.
जीप अगर रैंगलर एसयूवी के साथ नई हाईब्रिड तकनीक 2.0-लीटर के चार-सिलेंडर इंजन के साथ भी देती है, तो
भारत में इस हाईब्रिड वेरिएंट के लॉन्च होने की उम्मीद बढ़ जाएगी क्योंकि देश में पहले से रैंगलर का 2.0-
लीटर इंजन वाला मॉडल बेचा जा रहा है. यहां तक कि जीप ने भारतीय बाज़ार में रैंगलर रुबिकॉन का पहला
बैच मार्च 2020 में ही बेच लिया है. दुनियाभर में रैंगलर बेहद प्रचलित एसयूवी है और इसे कंपनी की सबसे दमदार ऑफ-रोडर के रूप में पेश किया जाता रहा है. भारत में इस एसयूवी के 5 दरवाज़ों वाले मॉडल को बेचा जाता है और ये हमारे देश में पूरी तरह आयात की जाती है.