carandbike logo

JSW-MG मोटर इंडिया ने ईवी चार्जिंग का विस्तार करने के लिए शेल के साथ मिलाया हाथ

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
JSW MG Motor India Partners With Shell To Expand EV Charging Infrastructure
दोनों कंपनियों ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें शेल सीसीएस 50 किलोवाट और 60 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर लगाएगा.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 11, 2024

हाइलाइट्स

  • जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने शेल के साथ साझेदारी की
  • शेल ने अपने फ्यूल स्टेशनों में फास्ट चार्जर लगाने की योजना बनाई है
  • MyMG ऐप और शेल के नेटवर्क डिस्कवरी टूल के माध्यम से चलेंगे

JSW-MG मोटर इंडिया ने देश भर के फ्यूल स्टेशनों पर चार्जिंग नेटवर्क को शामिल करने के लिए शेल के साथ हाथ मिलाने की घोषणा की है. इसके साथ, एमजी के इलेक्ट्रिक वाहन रखने वाले ग्राहक शेल फ्यूल स्टेशनों का लाभ उठा सकते हैं और MyMG ऐप के माध्यम से उनका उपयोग कर सकते हैं. साथ ही, चार्जिंग स्टेशन उन अन्य ग्राहकों के लिए भी होंगे जिनके पास शेल के नेटवर्क डिस्कवरी टूल के माध्यम से कई ब्रांडों की इलेक्ट्रिक कारें हैं.

 

यह भी पढ़ें: एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस की कीमतों में हुआ इजाफा, जानें कितनी महंगी हुई एसयूवी

 

कंपनियों के बीच हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन के अनुसार, शेल इंडिया पूरे भारत में कई स्थानों पर सीसीएस 50 किलोवाट और 60 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर लगाएगी. अब एक चार्जिंग स्टेशन देने के साथ-साथ, शेल के फ्यूल स्टेशन हाउसिंग कैफेटेरिया और एक पूरे स्टोर के तौर पर दिखेगा.

MG Equips ZS EV With Level 2 ADAS

एमजी के इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो में ZS EV और कॉमेट EV शामिल हैं

 

इस साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए, शेल इंडिया मार्केट्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक, संजय वर्की ने कहा, “शेल इंडिया सुविधा सुरक्षा और स्थिरता को प्राथमिकता देने वाले समाधान पेश करके ईवी चार्जिंग अनुभव को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. हमारे अल्ट्रा-फास्ट और विश्वसनीय चार्जर्स के साथ मिलकर 100% प्रमाणित ऊर्जा का उपयोग करने के लिए हमारा समर्पण यह सुनिश्चित करता है कि हमारे ग्राहक एक टिकाऊ, परेशानी मुक्त और कुशल चार्जिंग अनुभव का आनंद ले सकें. JSW-MG मोटर इंडिया के साथ हमारी रणनीतिक साझेदारी का उद्देश्य डिजिटल जुड़ाव और ग्राहक-केंद्रित पहलों का लाभ उठाकर देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बड़े स्तर पर अपनाने का बढ़ावा देना है."

 

एमजी के इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो में ZS EV और कॉमेट EV शामिल हैं. कंपनी ने जून 2024 में 1,861 ईवी बेचीं, जिसने महीने की कुल बिक्री में 40 प्रतिशत का योगदान दिया.

 

भारत में चार्जिंग बुनियादी ढांचे का विस्तार करने के लिए, शेल ने पहले पिछले एक साल में टाटा मोटर्स और ह्यून्दे इंडिया के साथ साझेदारी की थी.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय एमजी मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल