carandbike logo

JSW ओडिशा में Rs. 40,000 करोड़ के निवेश के साथ लगाएगी ईवी और बैटरी प्लांट

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
JSW Signs MoU To Build EVs, 50 GWh Battery Plant In Odisha With Rs 40,000 Cr Investment
कंपनी ने ओडिशा राज्य सरकार के सात 50 गीगावॉट का बैटरी प्लांट बनाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 11, 2024

हाइलाइट्स

    जेएसडब्ल्यू ग्रूप ने कटक और पारादीप में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) और ईवी बैटरी प्लांट लगाने के लिए ओडिशा सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. बैटरी प्लांट की क्षमता 50 गीगावॉट तक होगी, और इसमें लिथियम रिफाइनरी, कॉपर स्मेल्टर और अन्य ईवी पार्ट भी बनाए जाएंगे. 

    jsw group saic 1

    JSW ने हाल ही में एमजी मोटर इंडिया में 35 प्रतिशत हिस्सेदारी ली है.
     

    एमओयू हस्ताक्षर समारोह में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, उद्योग मंत्री प्रताप केशरी देव, जेएसडब्ल्यू समूह के अध्यक्ष सज्जन जिंदल और अन्य वरिष्ठ सरकारी अधिकारी उपस्थित थे. कंपनी का दावा है कि रु 40,000 करोड़ के निवेश के बाद साथ कुल 11,000 से अधिक नौकरियां पैदा करने का अवसर मिलेगा.
    यह भी पढ़ें: एमजी मोटर इंडिया और BatX एनर्जीज ने ऑफ-ग्रिड सोलर ईवी चार्जिंग स्टेशन लॉन्च किया
    यह घोषणा नवंबर 2023 में जेएसडब्ल्यू द्वारा एमजी मोटर इंडिया में 35 प्रतिशत हिस्सेदारी लेने और एमजी की मूल कंपनी शंघाई ऑटोमोटिव इंडस्ट्री कॉरपोरेशन (एसएआईसी मोटर) के साथ एक जेवी में प्रवेश करने के बाद की गई है. 
     

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल