carandbike logo

ऑटो एक्सपो 2023 में नए कमर्शल वाहन दिखाएगी जुपिटर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Jupiter Electric Mobility To Showcase Electric Commercial Vehicles At Auto Expo 2023
जुपिटर वैगन्स लिमिटेड की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी शाखा के निर्माण की घोषणा इस साल की शुरुआत में की गई थी.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 27, 2022

हाइलाइट्स

    जुपिटर वैगन्स लिमिटेड, 2023 ऑटो एक्सपो में नए जुपिटर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ब्रांड के तहत अपने पहले कमर्शल इलेक्ट्रिक वाहनों की शुरुआत करने के लिए तैयार है. कंपनी ने इस साल की शुरुआत में इलेक्ट्रिक कमर्शल वाहन निर्माता ग्रीनपावर मोटर कंपनी के साथ एक संयुक्त उद्यम के गठन के साथ-साथ जुपिटर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी वर्टिकल के निर्माण की घोषणा की थी.

    ग्रीनपावर सार्वजनिक परिवहन और भार ढुलाई में इस्तेमाल किए जाने वाले वाहनों के साथ इलेक्ट्रिक कमर्शल वाहन बनाती है. जुपिटर वैगन्स के साथ संयुक्त उद्यम से दोनों कंपनियां भारत में ग्रीनपावर के ईवी स्टार सीसी (कैब और चेसिस) मॉडल के राइट-हैंड ड्राइव वेरिएंट का निर्माण करेंगी. EV Star CC 4,095 किलोग्राम तक की पेलोड ले जाने की क्षमता रखता है और एक चार्ज पर 250 किमी तक की रेंज दे सकता है.

    यह भी पढ़ें: Trucknetic ने इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन एग्रीगेशन प्लेटफॉर्म लॉन्च किया

    जुपिटर का कहना है कि वह 2.2 टन से 7 टन की श्रेणियों में कई वाहनों की पेशकश करेगी जिसकी शुरुआत हल्के कमर्शल वाहनों से होगी. जुपिटर वैगन्स ग्राहकों को रोलिंग चेसिस के लिए ट्रक बॉडी बनाने का विकल्प देने के साथ-साथ रेलवे कैरिज के लिए बॉडी और कंपोनेंट्स बनाने में माहिर है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल