carandbike logo

कावासाकी ने भारत में KX 85 और KLX 300R डर्ट बाइक्स लॉन्च कीं

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Kawasaki Launches The KX 85 And KLX 300R In India
KX 85 को रु 4.20 लाख में लॉन्च किया गया है जबकि KLX 300R की कीमत रु 5.60 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) है.
author

द्वारा शम्स रजा नकवी

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 15, 2023

हाइलाइट्स

    कावासाकी मोटर्स ने भारत में बिल्कुल नई 2024 KX 85 और KLX 300R लॉन्च की है, जिनकी कीमत रु 4.20 लाख और रु 5.60 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) रखी गई है. KX 85 में टू-स्ट्रोक, 84-सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है जो 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जुड़ा है. बाइक में ट्यूबलर सेमी-डबल क्रैडल फ्रेम का उपयोग किया गया है. 

    Kawasaki

    इन दोनों डर्ट बाइक्स को भारत में पूरी तरह से आयात किया जाएगा. 
     

    इस डर्ट बाइक में एडजस्टेबल कंप्रेशन डैम्पिंग के साथ आगे 275 मिमी ट्रैवल वाला 36 मिमी इनवर्टेड कार्ट्रिज सस्पेंशन लगा है. वहीं पीछे पूरी तरह से सेट होने वाला केवाईबी यूनी ट्रैक सस्पेंशन पेश किया गया है. इसके अलावा, KX 85 फैक्ट्री से डनलप MX33 टायर के साथ आती है, जिसमें आगे 17-इंच के पहिये और पीछे 14-इंच के पहिये हैं. ब्रेकिंग के लिए, 202 मिमी फ्रंट और 150 मिमी रियर डिस्क दिए गए हैं.
    यह भी पढ़ें: ₹ 5 लाख से कम कीमत पर बिक्री के लिए मौजूद ये हैं भारत की टॉप 7 नेकेड मोटरसाइकिलें
    कावासाकी KLX 300R 292 cc लिक्विड-कूल्ड फोर-स्ट्रोक पर चलती है. इसके हैंडलबार को किसी भी प्रकार के सवार के हिसाब से चार तरह से सेट किया जा सकता है. सस्पेंशन की बात करें तो इन्वर्टिड फोर्क के साथ पीछे यूनी ट्रैक सिंगल-शॉक लगा है. बाइक में आगे और पीछे पेटल डिस्क ब्रेक दिए गए हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल