carandbike logo

कावासाकी W175 भारत में हुई लॉन्च, कीमत Rs. 1.47 लाख से शुरू

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Kawasaki W175 Launched In India; Prices Start At Rs. 1.47 Lakh
कावासाकी W175 भारत में ब्रांड का सबसे किफायती मॉडल है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 26, 2022

हाइलाइट्स

    कावासाकी ने भारत में अपना सबसे किफायती मॉडल कावासाकी W175 लॉन्च कर दिया है. W175 भारत में कावासाकी की 'W' सेग्मेंट की मोटरसाइकिलों का एंट्री लेवल मॉडल है, जो एक रेट्रो-आधारित मोटरसाइकिल श्रृंखला का हिस्सा है और W175 अपने नाम के अनुरूप है. कावासाकी W175 की कीमत रु. 1,47,000/- 'आबनूस' शेड के लिए, जबकि 'कैंडी पर्सिमोन रेड' शेड की कीमत रु. 1,49,000/- (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

    यह भी पढ़ें: कावासाकी W175 रेट्रो मोटरसाइकिल 25 सितंबर को भारत में होगी लॉन्च

    Kawasakiकावासाकी W175 की कीमत रु. 1.47 लाख से शुरू होती है

    कावासाकी W175 के डिजाइन में आपको पुराने जमाने की मोटरसाइकिलों को याद दिलाने के लिए बहुत से पार्ट्स मिलते हैं. इसमें एक गोल हैलोजन हेडलैंप, एक छोटे डिजिटल इंसर्ट के साथ एक सर्कुलर एनालॉग स्पीडोमीटर, फ्रंट फोर्क गैटर और सिंगल-पीस रिब्ड सीट मिलती है. सस्पेंशन की बात करें तो W175 में आगे की तरफ 30 मिमी टेलिस्कोपिक फोर्क्स की एक जोड़ी और 65 मिमी ट्रैवल के साथ पीछे की तरफ डुअल शॉक एब्जॉर्बर मिलता है.

    Kawasaki'कैंडी पर्सिमोन रेड' शेड की कीमत रु 1.49 लाख (एक्स-शोरूम) है

    मोटरसाइकिल 177 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है, जो 7,500 आरपीएम पर 12.9 बीएचपी और 6,000 आरपीएम पर 13.2 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करती है. इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. ब्रेकिंग कर्तव्यों को 270 मिमी डिस्क-ब्रेक अप फ्रंट और पीछे ड्रम ब्रेक द्वारा कंट्रोल किया जाता है. W175 में सिंगल-चैनल ABS भी मिलता है, लेकिन तकनीकी चीज़ें सीमित है, क्योंकि यह एक रेट्रो प्रेरित मोटरसाइकिल है. मोटरसाइकिल बहुत हल्की है और इसका वजन 135 किलोग्राम है, जिससे शहर के आवागमन के लिए इसका उपयोग करना आसान हो जाता है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल