कावासाकी Z650RS 50वीं एनिवर्सरी एडिशन भारत में जल्द होगा लॉन्च
हाइलाइट्स
इंडिया कावासाकी मोटर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर Z650RS 50वीं एनिवर्सरी एडिशन का एक टीजर जारी किया है. कावासाकी Z650RS को पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था और यह मॉडल Z650 नेकेड का रेट्रो स्टाइल वाला वर्जन है. जैसा कि नाम से पता चलता है, 50वीं एनिवर्सरी एडिशन वेरिएंट प्रतिष्ठित कावासाकी Z1 की 50वीं एनिवर्सरी की याद दिलाता है, जो जापानी निर्माता की नई 'Z' RS रेंज का आधारित है. Z650RS का 50वां एनिवर्सरी एडिशन कॉस्मेटिक बदलावों के साथ आएगा और ग्लोबल डेब्यू के कुछ ही दिनों के बाद भारत में भी इसे जल्द लॉन्च किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : Z रेंज के 50 साल पूरे होने पर कावासाकी ने 4 नए Z50 मॉडल पेश किए
कावासाकी Z650RS 50वीं एनिवर्सरी एडिशन बाइक को नए 'फायरक्रैकर रेड' डुअल-टोन लाल और काले रंग में पेश किया जाएगा. स्पेशल एडिशन में गोल्ड रंग के एलॉय व्हील और 70 के दशक का DOHC बैज इंजन कवर लगाय गया है. ध्यान दें कि एमराल्ड ग्रीन शेड पहले से ही स्टैंडर्ड वर्जन पर गोल्ड-फिनिश्ड एलॉय व्हील्स के साथ आता है. यह मेटालिक मूनलाइट ग्रे के अलावा Z650RS इस तीसरे रंग में आ रही है. Z650RS 50वीं एनिवर्सरी एडिशन हालांकि सीमित संख्या में भारत में उपलब्ध होगा.
यह भी पढ़ें : कावासाकी ने जनवरी 2022 से अपनी चुनिंदा मोटरसाइकिलों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की
Z650RS 50वीं एनिवर्सरी एडिशन 649 सीसी पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ आएगी जो 8,000 आरपीएम पर 67.3 बीएचपी और 6,700 आरपीएम पर 64 एनएम पीक टॉर्क बनता है. इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. स्टैंडर्ड कावासाकी Z650RS की कीमत ₹ 6.72 लाख (एक्स-शोरूम) है, लेकिन आप 50वीं एनिवर्सरी एडिशन की कीमत मामूली प्रीमियम पर होने की उम्मीद कर सकते हैं. स्पेशल वेरिएंट के इस महीने के अंत तक या फरवरी 2022 की शुरुआत तक आने की उम्मीद है.