किआ कारेंज क्लैविस ईवी 15 जुलाई को होगी पेश

हाइलाइट्स
- लॉन्च होने पर कारेंज क्लैविस किआ की सबसे सस्ती ईवी होगी
- क्रेटा इलेक्ट्रिक के साथ पावरट्रेन साझा करने की संभावना है
- दूसरी मास मार्केट ईवी पर भी काम चल रहा है
किआ इंडिया ने पुष्टि की है कि कारेंज क्लैविस का फुल इलेक्ट्रिक वैरिएंट 15 जुलाई, 2025 को पेश किया जाएगा. यह ईवी, जिसे कई बार भारतीय सड़कों पर टैस्टिंग करते हुए देखा गया है, भारतीय बाजार के लिए किआ की पहली मास मार्केट ईवी होगी, तथा दूसरी ईवी – जो संभवतः सिरोस पर आधारित होगी – पर भी काम चल रहा है.
यह भी पढ़ें: 2026 किआ EV9 इलेक्ट्रिक एसयूवी हुई पेश, सिंगल चार्ज पर मिलेगी 491 किलोमीटर तक की रेंज

जैसा कि टेस्टिंग मॉडल की तस्वीरों से देखा जा सकता है, कारेंज क्लैविस ईवी में अपने पेट्रोल-डीज़ल मॉडल की तुलना में केवल मामूली बदलाव होंगे, जिसमें अधिकांश बदलाव सामने के हिस्से में होंगे. इनमें नोज़ पर चार्जिंग पोर्ट की स्थिति, साथ ही बम्पर के बेस पर सेंट्रल एयर डैम पर एक्टिव एयर फ्लैप का उपयोग शामिल होने की उम्मीद है.

कैबिन में भी कोई उल्लेखनीय अंतर होने की संभावना नहीं है, कारेंज क्लैविस ईवी में डैशबोर्ड के ऊपर दो 12.25 इंच के डिजिटल डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, एम्बिएंट लाइटिंग, डुअल-व्यू डैशकैम, एयर प्यूरीफायर, बोस ऑडियो सिस्टम और यहां तक कि लेवल 2 ADAS जैसी तकनीक बरकरार रहने की उम्मीद है.

पेट्रोल-डीज़ल कारेंज क्लैविस (तस्वीर) की तुलना में कैबिन डिजाइन में बदलाव की संभावना नहीं है
पावरट्रेन की बात करें तो, हालांकि कुछ जानकारी उपलब्ध नहीं हैं, कारेंज क्लैविस ईवी अपने पावरट्रेन विकल्पों को ह्यून्दे क्रेटा इलेक्ट्रिक के साथ साझा करने की संभावना है. क्रेटा ईवी को कई बैटरी पैक के विकल्पों के साथ पेश किया जाता है, जिसमें एक मानक 42 kWh और एक लंबी दूरी वाली 51.4 kWh बैटरी है और इसकी ARAI-प्रमाणित रेंज 473 किमी तक है.