जल्द आने वाली किआ कारेंस एमपीवी की प्री-बुकिंग शुरु की गई
हाइलाइट्स
किआ इंडिया ने घोषणा की है कि कारेंस तीन-रो एसयूवी के लिए प्री-बुकिंग आज यानि 14 जनवरी, 2022 से शुरू हो गई है. ग्राहकों को कार बुक करने के लिए ₹ 25,000 टोकन राशि चुकानी होगा होगी. कार को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ पूरे भारत में कंपनी की सभी डीलरशिप के माध्यम से बुक किया जा सकता है. 7-सीटर एमपीवी ने दिसंबर 2021 में अपनी वैश्विक शुरुआत की और यह बाज़ार में Hyundai Alcazar, Tata Safari, MG Hector Plus और Mahindra XUV700 को टक्कर देगी.
किआ कारेंस को पांच ट्रिम विकल्पों में पेश किया जाएगा और इसमें तीन इंजन और तीन ट्रांसमिशन विकल्प होंगे.
दक्षिण कोरियाई कार निर्माता ने यह भी खुलासा किया कि कारेंस को 90 देशों में निर्यात किया जाएगा, जिसमें राइट और लेफ्ट-हैंड ड्राइव मार्केट दोनों शामिल होंगे. तीन-रो किआ कारेंस को पांच ट्रिम विकल्पों में पेश किया जाएगा - प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लक्ज़री और लक्ज़री प्लस. कार में तीन इंजन और तीन ट्रांसमिशन विकल्प होंगे. यह हैं 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5 डीजल इंजन जिनके साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के अलावा 7-स्पीड डीसीटी और 6-स्पीड ऑटोमैटिक पेश किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: किआ कारेंस के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौन से फीचर्
कार 6 या 7 सीटों के विकल्प में पेश किया जाएगा. कैबिन में नई जनरेशन किआ कनेक्ट के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा. साथ ही एमपीवी में 8 स्पीकर के साथ बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम, वायरस और बैक्टीरिया से सुरक्षा के साथ एक स्मार्ट प्योर एयर-प्यूरिफायर और वेंटिलेटेड अगली सीटें मिलेंगी.
Last Updated on January 13, 2022