लॉगिन

जल्द आने वाली किआ कारेंस एमपीवी की प्री-बुकिंग शुरु की गई

किआ इंडिया ने घोषणा की है कि कारेंस तीन-रो के लिए प्री-बुकिंग आज से शुरू हो गई है, जिसकी टोकन राशि रु. 25,000 है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 14, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    किआ इंडिया ने घोषणा की है कि कारेंस तीन-रो एसयूवी के लिए प्री-बुकिंग आज यानि 14 जनवरी, 2022 से शुरू हो गई है. ग्राहकों को कार बुक करने के लिए ₹ 25,000 टोकन राशि चुकानी होगा होगी. कार को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ पूरे भारत में कंपनी की सभी डीलरशिप के माध्यम से बुक किया जा सकता है. 7-सीटर एमपीवी ने दिसंबर 2021 में अपनी वैश्विक शुरुआत की और यह बाज़ार में Hyundai Alcazar, Tata Safari, MG Hector Plus और Mahindra XUV700 को टक्कर देगी.

    pm60fh2

    किआ कारेंस को पांच ट्रिम विकल्पों में पेश किया जाएगा और इसमें तीन इंजन और तीन ट्रांसमिशन विकल्प होंगे.

    दक्षिण कोरियाई कार निर्माता ने यह भी खुलासा किया कि कारेंस को 90 देशों में निर्यात किया जाएगा, जिसमें राइट और लेफ्ट-हैंड ड्राइव मार्केट दोनों शामिल होंगे. तीन-रो किआ कारेंस को पांच ट्रिम विकल्पों में पेश किया जाएगा - प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लक्ज़री और लक्ज़री प्लस. कार में तीन इंजन और तीन ट्रांसमिशन विकल्प होंगे. यह हैं 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5 डीजल इंजन जिनके साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के अलावा 7-स्पीड डीसीटी और 6-स्पीड ऑटोमैटिक पेश किए जाएंगे.

    यह भी पढ़ें: किआ कारेंस के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौन से फीचर्

    कार 6 या 7 सीटों के विकल्प में पेश किया जाएगा. कैबिन में नई जनरेशन किआ कनेक्ट के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा. साथ ही एमपीवी में 8 स्पीकर के साथ बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम, वायरस और बैक्टीरिया से सुरक्षा के साथ एक स्मार्ट प्योर एयर-प्यूरिफायर और वेंटिलेटेड अगली सीटें मिलेंगी.

    Calendar-icon

    Last Updated on January 13, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें