carandbike logo

किआ कारेंज़ 3-रो एमपीवी भारत में हुई लॉन्च, कीमतें Rs. 8.99 लाख से शुरु

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Kia Carens Three-Row MPV Launched, Prices Begin From Rs. 8.99 Lakh
नई किआ कारेंज़ एमपीवी भारत में दक्षिण कोरियाई कार निर्माता की चौथी कार है और एमपीवी को 5 ट्रिम - प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लक्ज़री और लक्ज़री प्लस में पेश किया गया है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 15, 2022

हाइलाइट्स

    नई किआ कारेंज़ एमपीवी भारत में लॉन्च कर दी गई है. यह दक्षिण कोरियाई कार निर्माता की देश में चौथी कार है और एमपीवी को 5 ट्रिम - प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लक्ज़री और लक्ज़री प्लस में पेश किया गया है. कार 6 और 7 सीटर दोनों विकल्पों के साथ आई है. कीमतें रु 8.99 लाख से शुरु होती हैं और रु 16.99 लाख तक जाती हैं (सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली). कंपनी के मुताबिक नई कारेंज़ डीज़ल में 21.33 किमी प्रति लीटर और पेट्रोल में 16.5 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज मिल जाएगा. कार को अब तक 19,000 से ज़्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं.

    यह भी पढ़ें: किआ के अनंतपुर प्लांट से तैयार होकर निकली पहली कारेंज़

    3apuvv28

    कार 6 और 7 सीटर दोनों विकल्पों के साथ आई है.

    कारेंज़ कंपनी की नई 'Opposites United' डिज़ाइन भाषा का पालन करती है और ऐसा करने वाली भारत में यह किआ की पहली कार बनी है. कार में एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स, चौड़े एयरडैम, 16-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स, रूफ रेल्स, आक्रामक दिखने वाली रैपराउंड एलईडी टेललैंप्स और मस्कुलर बंपर दिए गए हैं. केबिन 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ नई 'किआ कनेक्ट' कनेक्टेड कार तकनीक के साथ आया है. साथ ही आपको सनरूफ, ऐयर प्योरिफायर और बोस साइंड सिस्टम जैसे फीचर्स भी मिल जाएंगे.

    एमपीवी ह्यून्दे के K1 प्लेटफॉर्म पर बनी है जिसपर ग्रैंड आई10 निऑस को भी तैयार किया गया है. इंजन विकल्पों में 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीज़ल शामिल है. तीनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आए हैं, जबकि टर्बो-पेट्रोल में 7-स्पीड डीसीटी और डीज़ल में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर का विकल्प भी दिया गया है. 

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल