जल्द आने वाली किआ EV6 की कितनी है रेंज

हाइलाइट्स
किआ इंडिया की देश में अगली कार है EV6 जो एक इलेक्ट्रिक पेशकश हैं. कंपनी 26 मई को देश में नई कार की बुकिंग शुरु करने वाली है जिसके बाद जल्द ही कार की डिलेवरी शुरु होगी. कई देशों में बिकने वाली EV6 में 394 से 528 किमी तक की रेंज का दावा किया गया है. किआ इंडिया शुरू में हमारे बाजार में बड़े 77.4 kWh बैटरी पैक के साथ GT लाइन वेरिएंट ला रही है, जबकि 58 kWh बैटरी पैक के साथ मानक ट्रिम की बाद में आने की उम्मीद है. GT लाइन वेरिएंट में 77.4 kWh बैटरी लगी है जो 320 बीएचपी बनाती है और टॉर्क है 605 एनएम. दो-मोटरों के लगे होने का मतलब है कि ऑल-व्हील ड्राइव यहां मानक है और आपको 425 किमी तक की रेंज मिल जाती है.

कई देशों में बिकने वाली EV6 में 394 से 528 किमी तक की रेंज का दावा किया गया है.
सबसे सस्ती EV6 में 58 kWh बैटरी उतनी ही ताकत देती है लेकिन कम रेंज के साथ दोनो में टॉप स्पीड है 185 किमी प्रति घंटा. 584 बीएचपी वाली सबसे महंगी EV6 GT जल्द ही आ रही है. इसकी रेंज सबसे कम है, लेकिन प्रदर्शन सबसे बढ़िया. GT में टॉप स्पीड है 260 किमी प्रति घंटा. कुछ बाजारों में 225 बीएचपी रियर व्हील ड्राइव वाला अकेली मोटर का मॉडल भी मिलता है लेकिन इसके भारत आने के आसार कम ही हैं.
यह भी पढ़ें: Exclusive रिव्यू: किआ EV6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर
किआ EV6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कंप्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) रूट के जरिए भारत आएगी और इसे लगभग रु. 50 लाख से ऊपर की कीमत पर पेश किया जाएगा. कार सीमित संख्या में भारत में उतारी जाएगी, कंपनी ने पहले साल के लिए केवल 100 इकाइयाँ ही आवंटित की हैं, क्योंकि कंपनी बाजार की प्रतिक्रिया का आकलन करना चाहती है.