carandbike logo

किआ इंडिया ने 400,000 कनेक्टेड कारें बेचने का आंकड़ा किया पार, कुल बिक्री में सेल्टॉस की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Kia India Crosses 400,000 Connected Cars Sales Mark; Seltos Accounts For 65% Of Total Sales
किआ द्वारा बेची गई कुल कनेक्टेड कारों में सेल्टॉस का योगदान सबसे अधिक 65 प्रतिशत है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 8, 2024

हाइलाइट्स

  • किआ इंडिया ने भारत में 4 लाख से ज्यादा कनेक्टेड कारें बेची हैं
  • किआ की कुल घरेलू बिक्री में वर्तमान में कनेक्टेड कारों की हिस्सेदारी 44 फीसदी है
  • भारत में बिकने वाली लगभग 57% किआ सेल्टॉस में कनेक्टेड कार फीचर्स हैं

किआ इंडिया ने बिक्री में नई उपलब्धि हासिल करने की सूचना दी है, जिसमें कंपनी ने देश में 4,00,000 से अधिक कनेक्टेड कारें बेची हैं. कनेक्टेड कार फीचर्स केवल किआ कारों के सबसे महंगे वैरिएंट के साथ पेश किए जाते हैं, और इसके बावजूद, वे वर्तमान में किआ इंडिया की कुल घरेलू बिक्री का 44 प्रतिशत हिस्सा हैं. किआ द्वारा बेची गई कुल कनेक्टेड कारों में सेल्टॉस का योगदान सबसे अधिक 65 प्रतिशत है.

 

यह भी पढ़ें: 4000 से ज्यादा किआ सेल्टॉस CVT के लिए कंपनी ने जारी किया रिकॉल, जानें वजह

KIA Seltos facelift 7

कनेक्टेड कारों की बिक्री के मील के पत्थर पर टिप्पणी करते हुए, किआ इंडिया के मुख्य बिक्री और व्यवसाय अधिकारी मायुंग-सिक सोहन ने कहा, "हमने अपने ब्रांड को उसके डिजाइन और तकनीकी श्रेष्ठता के लिए बाजार में अलग किया है. आज की हाइपर-कनेक्टेड दुनिया में, ग्राहक अपनी ऐसी कारें चाहते हैं जो उनकी जीवनशैली के साथ सहजता से जुड़ सके, जिसके चलते ऐसी कारों की मांग में वृद्धि होगी. हम अपने नए जमाने के ग्राहकों को सुरक्षित, अधिक कनेक्टेड और आनंददायक ड्राइव अनुभव देने के लिए अधिक से अधिक कनेक्टेड कार फीचर्स पेश करना जारी रखेंगे."

2024 KIA Sonet Facelift 35

किआ का कहना है, किआ सेल्टॉस के 57 प्रतिशत खरीदारों ने कनेक्टेड कार फीचर्स वाले वैरिएंट का विकल्प चुना है. कारेंज ने भी इसी तरह की रुचि दिखाई है, जिसके 31 प्रतिशत ग्राहकों ने कनेक्टेड कार वेरिएंट को चुना. हालाँकि टेलीमैटिक्स वर्तमान में सॉनेट के केवल 7 वैरिएंट में उपलब्ध है, फिर भी ये मॉडल सॉनेट की कुल बिक्री में 21 प्रतिशत का महत्वपूर्ण योगदान देते हैं.

 

किआ का कहना है कि ग्राहकों को आकर्षित करने वाले कुछ प्रमुख कनेक्टेड कार फीचर्स में शामिल हैं - हिंग्लिश कमांड, रिमोट विंडो कंट्रोल, रिमोट इंजन और एसी स्टार्ट और वैलेट मोड आदि.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल