carandbike logo

अप्रैल 2024 से महंगी हो जाएंगी किआ की कारें, जानें कितनी बढ़ेगी कीमत

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Kia India To Hike Prices Of Entire Lineup By 3 Per Cent From April 2024
मूल्य वृद्धि का कारण कमोडिटी की कीमतों और सप्लाई चेन से संबंधित इनपुट में वृद्धि को माना जाता है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 22, 2024

हाइलाइट्स

  • किआ अपने पूरे कार लाइनअप की कीमतों में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी करेगी
  • कीमतों में बढ़ोतरी 1 अप्रैल से लागू होगी
  • किआ वर्तमान में भारत में चार मॉडल बेचती है

किआ इंडिया अपने वाहन लाइनअप की कीमतों में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने के लिए पूरी तरह तैयार है. वाहन निर्माता ने कहा कि मूल्य वृद्धि 1 अप्रैल से लागू होगी और इसे कमोडिटी की कीमतों और सप्लााई चेन से संबंधित इनपुट में वृद्धि के कारण बढ़ाया जा रहा है. किआ वर्तमान में भारत में चार कारें बेचती है. इनमें सेल्टॉस, सॉनेट, कारेंज और EV6 शामिल हैं.

 

यह भी पढ़ें: किआ इंडिया ने 400,000 कनेक्टेड कारें बेचने का आंकड़ा किया पार, कुल बिक्री में सेल्टॉस की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा

 

किआ कारों की कीमतों में बढ़ोतरी पर बोलते हुए, किआ इंडिया के राष्ट्रीय प्रमुख-बिक्री और मार्केटिंह, हरदीप सिंह बराड़ ने कहा, "किआ में हम लगातार अपने सम्मानित ग्राहकों को प्रीमियम और तकनीकी रूप से एडवांस कारें देने का प्रयास करते हैं. हालांकि, कमोडिटी की कीमतों में लगातार वृद्धि के कारण प्रतिकूल विनिमय दर और बढ़ती इनपुट लागत के कारण, हम आंशिक मूल्य वृद्धि को लागू करने के लिए मजबूर हैं. कंपनी वृद्धि का एक महत्वपूर्ण हिस्से को कम कर रही है, जिससे ग्राहकों को अपनी पसंदीदा किआ कारों खरीदने के लिए अपनी जेब पर कोई बड़ा बोझ न डालना पड़े.

Kia Seltos Facelift 1

किआ इंडिया के अलावा, अन्य वाहन निर्माता जैसे मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, होंडा कार्स इंडिया और ऑडी ने भी इसी तरह के कारणों का हवाला देते हुए हाल ही में अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी की है.

 

किआ ने हाल ही में 28 फरवरी और 13 जुलाई, 2023 के बीच बनी सेल्टॉस सीवीटी की 4,358 कारों के लिए रिकॉल जारी किया था. कंपनी ने कहा कि रिकॉल एक संभावित खामी कारण था जो वाहन के ट्रांसमिशन में इलेक्ट्रॉनिक ऑयल पंप के प्रदर्शन को प्रभावित कर सकता है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय किया मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल