carandbike logo

किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट भारत में हुई पेश, जानें इसकी 5 खास बातें

clock-icon

3 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Kia Seltos Facelift: 5 Things To Know About The Updated Model
फेसलिफ्ट किआ सेल्टॉस के बारे में जानने के लिए यहां पांच नई बातें बताई गई हैं.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 5, 2023

हाइलाइट्स

    किआ ने लॉन्च से पहले भारत में फेसलिफ्ट सेल्टॉस कॉम्पैक्ट एसयूवी से पर्दा उठाया है. लंबे समय से प्रतीक्षित फेसलिफ्ट एक बदली हुई डिजाइन के साथ पेश हुई है, जिसमें नए डीआरएल, लाइट और बंपर शामिल हैं, अधिक ताकतवर 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन, लेवल 2 एडीएएस तकनीक के अलावा इसमें बहुत से बदलावों देखने को मिलते हैं. बदली हुई किआ सेल्टॉस के बारे में यहां उन पांच चीजों के बारे में बताया गया है, जो इसमें आपको बदली हुई मिलती हैं.

     

    यह भी पढ़ें: किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट से भारत में उठा पर्दा, 14 जुलाई से शुरू होगी बुकिंग

     

    बदली हुई डिज़ाइन

    Seltos facelift exterior

    एसयूवी अपने साथ डिजाइन के मामले में कुछ शानदार बदलाव लेकर आई है. हालाँकि, पहली झलक में कॉम्पैक्ट एसयूवी को अभी भी सेल्टॉस के रूप में पहचाना जा सकता है, जबकि यह ताज़ा भी दिखती है. बदलाव में एक बड़ी टाइगर नोज ग्रिल, नए बंपर, 18-इंच क्रिस्टल-कट अलॉय (टेकलाइन मॉडल पर 17-इंच) और फिर से डिज़ाइन किए गए लाइट क्लस्टर शामिल हैं. इसके अलावा, अब इसमें सामने की तरफ रनिंग एलईडी टर्न इंडिकेटर्स हैं. कुल मिलाकर, इसमें अधिक बेहतर और आक्रामक डिज़ाइन भाषा है.

     

    फीचर्स

    seltos 1

    फीचर की बात करें तो सबसे बड़े बदलावों में से एक डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ है जिसमें दो ग्लास पैनल हैं, इसके बाद डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल है, जिससे सामने वाले यात्री अपनी-अपनी सीट का अलग तापमान सेट कर सकते हैं. कैबिन में आगे के नया डुअल-स्क्रीन पैनोरमिक डिस्प्ले शामिल है जिसमें 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और समान आकार का एक फुल डिजिटल क्लस्टर है. इसके अलावा, सेल्टॉस में एलेक्सा होम-टू-कार इंटीग्रेशन, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, एक इलेक्ट्रिक रूप से एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, एक इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, साउंड मूड फ़ंक्शन के साथ एंबियंट लाइटिंग (पल्स या फ्लैश के साथ रोशनी) के साथ किआ की यूवीओ कनेक्ट कनेक्टेड कार फीचर्स शामिल हैं. इसमें एक एयर प्यूरीफायरर और 8 स्पीकर वाला बोस म्यूजिक सिस्टम भी लगा है

    .

    सेफ्टी फीचर्स

    ADAS seltos

    सुरक्षा के लिहाज से 2023 सेल्टॉस लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) तकनीक के साथ आती है. इसमें स्टॉप एंड गो के साथ स्मार्ट क्रूज़ कंट्रोल, फ्रंट कोलिजन वार्निंग (एफसीडब्ल्यू), लेन कीप असिस्ट और रियर ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन अवॉइडेंस शामिल है. किआ का कहना है कि सेल्टॉस कुल मिलाकर 17 एडीएएस फीचर्स से लैस होगी. इसमें सभी वेरिएंट में मानक के रूप में छह एयरबैग, एबीएस, ईएससी और डीबीसी (डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल) जैसे सुरक्षा फीचर्स भी मिलते हैं.

     

    इंजन और ट्रांसमिशन

    Seltos engine

    पावरट्रेन विकल्पों की बात करें तो इसमें एक 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन नया मिला है, जब एसयूवी को बीएस6 फेज़ 2 में बदला गया तो किआ ने प्री-फेसलिफ्ट सेल्टॉस से 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन को हटा दिया था. इंजन को अब बड़े और अधिक शक्तिशाली 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन से बदला गया है जो पहले से ही कारेंज में पहले से ही आता है. इसके अलावा पहले पेश किए गए 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन को बरकरार रखा गया है.

     

    बुकिंग और लॉन्च

    Kia Seltos Facelift

    किआ,  सेल्टॉस को तीन ट्रिम्स में पेश करेगी, टेक लाइन, जीटी लाइन और एक्स-लाइन. अगस्त 2023 में लॉन्च होने के साथ कॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए बुकिंग 14 जुलाई से शुरू होगी. मौजूदा सेल्टॉस मालिकों को एक नए के-कोड कार्यक्रम के जरिये से कार की डिलेवरी पहले मिलेगी और वे 14 जुलाई को एसयूवी बुक कर सकेंगे. दूसरी ओर, अन्य नए ग्राहकों के लिए सामान्य बुकिंग 15 जुलाई से शुरू होगी. कोड, जो किआ ऐप या वेबसाइट के माध्यम से मिलेगा, का उपयोग केवल किआ ऐप या वेबसाइट के माध्यम से 14 तारीख को की गई बुकिंग के लिए किया जा सकता है.
     

    Calendar-icon

    Last Updated on July 5, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल