carandbike logo

किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट को लॉन्च के दो महीने के अंदर मिलीं 50 हजार बुकिंग

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Kia Seltos Facelift Crosses 50,000 Bookings In India Within Two Months of Its Launch
किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट को कंपनी ने भारत में 21 जुलाई 2023 को लॉन्च किया था.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 19, 2023

हाइलाइट्स

    किआ इंडिया ने मंगलवार को घोषणा की कि उसकी नई 2023 सेल्टॉस ने लॉन्च होने के केवल दो महीनों के बाद ही 50,000 बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है. इसके साथ, किआ मिड-एसयूवी सेगमेंट में यह आंकड़ा पार करने वाली सबसे तेज कंपनियों में से एक बन गई है. कंपनी ने इस महीने 4 लाख सेल्टॉस की घरेलू डिलेवरी और निर्यात सहित मॉडल की कुल 5,47,000 डिलेवरी पूरी की हैं.

     

    यह भी पढ़ें: 2023 किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट को एक महीने में मिलीं 31,000 से ज्यादा बुकिंग

    KIA Seltos facelift 28

    बुकिंग जानकारी के बारे में मुख्य तथ्यों का खुलासा करते हुए, कंपनी ने कहा कि मॉडल के लिए हर दिन 800 से अधिक बुकिंग की जा रही हैं और कुल बुकिंग का 77% हिस्सा महंगे वैरिएंट्स एचटीएक्स और उससे आगे के लिए किया गया है, जबकि कुल बुकिंग में से 47% बुकिंग उन वैरिएंट के लिए की गई जो एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ आते हैं, जो भारतीय खरीदारों के बीच सुरक्षा और तकनीकी फीचर्स के लिए बढ़ती प्राथमिकता की ओर इशारा करता है.

    KIA Seltos facelift 36

    एक और प्रमुख बात यह है कि 40% उपभोक्ताओं ने 2023 सेल्टॉस के डीजल वैरिएंट को चुना है. मॉडल की बढ़ती मांग के जवाब में कंपनी ने प्रतीक्षा अवधि को कम रखने के उद्देश्य से अपने वाहन बनाने को कस्टमाइज किया है. किआ इंडिया के मुख्य बिक्री और व्यवसाय अधिकारी मायुंग-सिक सोहन ने कहा, "सेल्टॉस नए जमाने के ग्राहकों के लिए सबसे भरोसेमंद और आरामदायक ड्राइविंग अनुभव में से एक बन गई है."

    KIA Seltos facelift 37

    2023 किआ सेल्टॉस को 21 जुलाई को नए डिज़ाइन, स्पोर्टियर परफॉर्मेंस, टेक-लोडेड कैबिन और ADAS सेफ्टी फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया था. कार में 32 फीचर्स मिलते हैं, जिनमें 15 फीचर्स सभी वैरिएंट् पर मानक हैं इसके अलावा 17 ADAS लेवल 2 ऑटोनेमेस फीचर्स शामिल हैं. मॉडल की पूरी रेंज में मानक के तौर पर छह एयरबैग दिये गए हैं.

    KIA Seltos facelift 12

    यह डुअल स्क्रीन पैनोरमिक डिस्प्ले, डुअल जोन फुली ऑटोमैटिक एयर कंडीशनर और डुअल पैन पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स के साथ भी आती है. इसकी शुरुआती कीमत ₹10.89 लाख है, जबकि सबसे महंगे एक्स-लाइन वैरिएंट की कीमत ₹19.99 लाख (एक्स-शोरूम) है.

    KIA Seltos facelift 19

    इंजन विकल्पों की बात करें तो खरीदारों के पास तीन इंजनों विकल्प हैं. जिसमें 6-स्पीड मैनुअल या सीवीटी के साथ उपलब्ध 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन, 6-स्पीड आईएमटी या 6-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ पेश किया गया 1.5-लीटर डीजल इंजन और एक नया 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन शामिल है. जिसे 6-स्पीड iMT या 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.
     

    Calendar-icon

    Last Updated on September 19, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल