किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट को लॉन्च के दो महीने के अंदर मिलीं 50 हजार बुकिंग
हाइलाइट्स
किआ इंडिया ने मंगलवार को घोषणा की कि उसकी नई 2023 सेल्टॉस ने लॉन्च होने के केवल दो महीनों के बाद ही 50,000 बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है. इसके साथ, किआ मिड-एसयूवी सेगमेंट में यह आंकड़ा पार करने वाली सबसे तेज कंपनियों में से एक बन गई है. कंपनी ने इस महीने 4 लाख सेल्टॉस की घरेलू डिलेवरी और निर्यात सहित मॉडल की कुल 5,47,000 डिलेवरी पूरी की हैं.
यह भी पढ़ें: 2023 किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट को एक महीने में मिलीं 31,000 से ज्यादा बुकिंग
बुकिंग जानकारी के बारे में मुख्य तथ्यों का खुलासा करते हुए, कंपनी ने कहा कि मॉडल के लिए हर दिन 800 से अधिक बुकिंग की जा रही हैं और कुल बुकिंग का 77% हिस्सा महंगे वैरिएंट्स एचटीएक्स और उससे आगे के लिए किया गया है, जबकि कुल बुकिंग में से 47% बुकिंग उन वैरिएंट के लिए की गई जो एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ आते हैं, जो भारतीय खरीदारों के बीच सुरक्षा और तकनीकी फीचर्स के लिए बढ़ती प्राथमिकता की ओर इशारा करता है.
एक और प्रमुख बात यह है कि 40% उपभोक्ताओं ने 2023 सेल्टॉस के डीजल वैरिएंट को चुना है. मॉडल की बढ़ती मांग के जवाब में कंपनी ने प्रतीक्षा अवधि को कम रखने के उद्देश्य से अपने वाहन बनाने को कस्टमाइज किया है. किआ इंडिया के मुख्य बिक्री और व्यवसाय अधिकारी मायुंग-सिक सोहन ने कहा, "सेल्टॉस नए जमाने के ग्राहकों के लिए सबसे भरोसेमंद और आरामदायक ड्राइविंग अनुभव में से एक बन गई है."
2023 किआ सेल्टॉस को 21 जुलाई को नए डिज़ाइन, स्पोर्टियर परफॉर्मेंस, टेक-लोडेड कैबिन और ADAS सेफ्टी फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया था. कार में 32 फीचर्स मिलते हैं, जिनमें 15 फीचर्स सभी वैरिएंट् पर मानक हैं इसके अलावा 17 ADAS लेवल 2 ऑटोनेमेस फीचर्स शामिल हैं. मॉडल की पूरी रेंज में मानक के तौर पर छह एयरबैग दिये गए हैं.
यह डुअल स्क्रीन पैनोरमिक डिस्प्ले, डुअल जोन फुली ऑटोमैटिक एयर कंडीशनर और डुअल पैन पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स के साथ भी आती है. इसकी शुरुआती कीमत ₹10.89 लाख है, जबकि सबसे महंगे एक्स-लाइन वैरिएंट की कीमत ₹19.99 लाख (एक्स-शोरूम) है.
इंजन विकल्पों की बात करें तो खरीदारों के पास तीन इंजनों विकल्प हैं. जिसमें 6-स्पीड मैनुअल या सीवीटी के साथ उपलब्ध 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन, 6-स्पीड आईएमटी या 6-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ पेश किया गया 1.5-लीटर डीजल इंजन और एक नया 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन शामिल है. जिसे 6-स्पीड iMT या 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.
Last Updated on September 19, 2023