carandbike logo

किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट से भारत में उठा पर्दा, 14 जुलाई से शुरू होगी बुकिंग

clock-icon

3 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Kia Seltos Facelift Makes India Debut; Bookings Will Begin On July 14
भारत के लिए नई किआ सेल्टॉस को बदली हुई स्टाइलिंग और कैबिन में बड़े बदलावों के साथ एक नए टर्बो-पेट्रोल इंजन और ADAS तकनीक के साथ पेश किया गया है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 4, 2023

हाइलाइट्स

    किआ ने भारतीय बाजार के लिए बहुप्रतीक्षित सेल्टॉस फेसलिफ्ट को पेश कर दिया है. बदली हुई एसयूवी अपने साथ कुछ आकर्षक फीचर्स की सूची लेकर आई है, इसके अलावा एसयूवी के डिजाइन और कैबिन में भी बड़े बदलाव किये गए हैं. एसयूवी में अधिक शक्तिशाली 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन भी मिलता है जो किआ कारेंज के साथ शुरू हुआ था. मौजूदा सेल्टॉस मालिकों को नए के-कोड कार्यक्रम के जरिये से सेल्टॉस की डिलेवरी में पहले मिलेगी, और वे 14 जुलाई को वाहन बुक कर सकते हैं. हालांकि, अन्य नए ग्राहकों के लिए सामान्य बुकिंग 15 जुलाई से शुरू होगी. कोड, किआ पर आएगा ऐप या वेबसाइट का उपयोग केवल किआ ऐप या वेबसाइट के माध्यम से 14 तारीख को की गई बुकिंग के लिए किया जा सकता है.

    Kia Seltos Facelift 3

    डिज़ाइन बदलाव में बड़ी ग्रिल, नए बंपर, बड़े अलॉय व्हील और दोबारा डिज़ाइन किए गए लाइट क्लस्टर शामिल हैं

     

    पहले की तरह सेल्टॉस टेक लाइन, जीटी लाइन और एक्स-लाइन ट्रिम्स में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी, जिनमें से हर एक को अलग दिखने के लिए कुछ अलग डिज़ाइन बदलाव दिए गए हैं. डिज़ाइन बदलाव में नया बंपर, एक बड़ी ग्रिल, बदले हुए हेडलैंप और लाइट-बार नए डिज़ाइन वाले टेल लैंप शामिल हैं. लुक को पूरा करने के लिए 18 इंच के नए डिजाइन किये गए अलॉय व्हील मिलते हैं. बदले हुए डैशबोर्ड डिज़ाइन के साथ कैबिन में भी कुछ बदलाव किये गए हैं. सबसे महंगे मॉडल को अब एक सिंगल फ्री-स्टैंडिंग बेज़ेल के साथ एक डुअल-स्क्रीन लेआउट मिलता है, जिसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन के साथ समान आकार का फुल-कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है.

    Kia Seltos Facelift 1

    कैबिन में डुअल-स्क्रीन लेआउट के साथ नया डिजाइन का डैशबोर्ड दिया गया है

     

    फ़ीचर की बात करें तो सेल्टॉस में नई कुछ शानदार चीज़े जोड़ी गई हैं,  जैसे कि पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) आदि. किआ का कहना है कि सेल्टॉस लेवल 2 ADAS फ़ंक्शंस के साथ आएगी, जिसमें आगे की टक्कर से बचाव, ब्लाइंड स्पॉट टक्कर की चेतावनी, लेन कीप असिस्ट और स्टॉप एंड गो के साथ क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं. किआ का कहना है कि सेल्टॉस कुल मिलाकर 17 ADAS फीचर्स से लैस होगी.

     

    यह भी पढ़ें: किआ ने लॉन्च से पहले नई सेलटॉस एसयूवी की झलक दिखाई

     

    अन्य फीचर्स की बात करें तो  सेल्टॉस में एलेक्सा होम-टू-कार इंटीग्रेशन, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, इलेक्ट्रिक एडजस्ट ड्राइवर सीट, साउंड मूड फ़ंक्शन के साथ एंबियंट लाइटिंग (म्यूजिक के साथ पल्स या फ्लैश) के साथ किआ की यूवीओ कनेक्टेड कार फीचर्स शामिल होंगे. इसमें एक एयर प्यूरीफायरर और एक बोस साउंड सिस्टम भी दिया गया है.

    Kia Seltos Facelift 2

    सेल्टॉस फेसलिफ्ट में नया 157 बीएचपी की ताकत 253 एनएम टॉर्क पैदा करने वाला 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है

     

    इंजनों की बात करें तो, बड़ी खबर यह है कि टर्बो-पेट्रोल इंजन की वापसी हुई है. किआ ने एसयूवी को बीएस6 फेज़ 2 में बदलने के वक्त प्री-फेसलिफ्ट सेल्टॉस में दिया जाने वाला 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन बंद कर दिया था. अब इसे बड़े और अधिक शक्तिशाली 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है. पहले की तरह सभी तीन इंजनों को ऑटोमेटिक गियरबॉक्स विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा - टर्बो-पेट्रोल के लिए डीसीटी, डीजल के लिए एक टॉर्क कन्वर्टर और नैचुरिली एस्पिरेटेड पेट्रोल के लिए एक सीवीटी गियरबॉक्स मिलेगा. किआ, एसयूवी को मैनुअल और एक iMT गियरबॉक्स के साथ भी पेश करेगी.

     

    फेसलिफ्टेड सेल्टॉस का मुकाबला मारुति ग्रांड विटारा, ह्यून्दे क्रेटा, स्कोडा कुशक, टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर और फोक्सवैगन टाइगुन से होगा.


     

    Calendar-icon

    Last Updated on July 4, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल