carandbike logo

किआ ने लॉन्च से पहले नई सेलटॉस एसयूवी की झलक दिखाई

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Kia Seltos Facelift Teased Before July 4 Launch
सेलटॉस 2019 में भारत में कंपनी की पहली कार थी और यह बाज़ार में बेहद कामयाब रही है.
author

द्वारा शम्स रजा नकवी

Calendar-icon

प्रकाशित जून 30, 2023

हाइलाइट्स

    कोरियाई कार कंपनी किआ मोटर्स ने कार के जल्द होने वाले लॉन्च से पहले नई सेल्टॉस एसयूवी की झलक दिखाई है. इस तस्वीर में कार का चेहरा साफ दिख रहा है जिसमें नई ग्रिल, हैडलैंप और डीआरएल देखी जा सकती है. नई सेल्टोस 4 जुलाई को भारत में पेश की जाएगी.  

    https://www.youtube.com/watch?v=CktZ-sfJJfE

    किआ का कहना की नई सेल्टॉस एक ताज़ा डिज़ाइन के अलावा पहले की तुलना में कई सारे नए फीचर्स के साथ भी आएगी जो सेगमेंट में पहली बार दिखेंगे. कार के एक टीज़र विडियो में इसका नया डिजिटल क्लसटर भी देखा जा सकता है. इंजन विकल्प पहले की तरह ही रहने की उम्मीद है.

    यह भी पढ़ें: जुलाई 2023 लॉन्च को तैयार हैं ह्यून्दे, किआ और मारुति की ये कारें

    किआ ने अगस्त 2019 में सेल्टोस के लॉन्च के साथ भारतीय बाजार में कदम रखा और यह देश में कंपनी की सबसे कामयाब कार रही है. 46 महीने की इस अवधि में सेल्टोस 5 लाख बिक्री का आंकड़ा पार करने वाली सबसे तेज एसयूवी बनी. इसमें करीब 3.78 लाख कारें भारतीय सड़कों पर चल रही हैं जबकि 90 से ज़्यादा देशों में लगभग 1.39 लाख कारों का निर्यात हुआ है. 2021 में, सेल्टोस भारत में छह एयरबैग पाने वाली सेगमेंट की पहली कार बनी थी.
     

    Calendar-icon

    Last Updated on June 30, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल