किआ ने लॉन्च से पहले नई सेलटॉस एसयूवी की झलक दिखाई
हाइलाइट्स
कोरियाई कार कंपनी किआ मोटर्स ने कार के जल्द होने वाले लॉन्च से पहले नई सेल्टॉस एसयूवी की झलक दिखाई है. इस तस्वीर में कार का चेहरा साफ दिख रहा है जिसमें नई ग्रिल, हैडलैंप और डीआरएल देखी जा सकती है. नई सेल्टोस 4 जुलाई को भारत में पेश की जाएगी.
किआ का कहना की नई सेल्टॉस एक ताज़ा डिज़ाइन के अलावा पहले की तुलना में कई सारे नए फीचर्स के साथ भी आएगी जो सेगमेंट में पहली बार दिखेंगे. कार के एक टीज़र विडियो में इसका नया डिजिटल क्लसटर भी देखा जा सकता है. इंजन विकल्प पहले की तरह ही रहने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: जुलाई 2023 लॉन्च को तैयार हैं ह्यून्दे, किआ और मारुति की ये कारें
किआ ने अगस्त 2019 में सेल्टोस के लॉन्च के साथ भारतीय बाजार में कदम रखा और यह देश में कंपनी की सबसे कामयाब कार रही है. 46 महीने की इस अवधि में सेल्टोस 5 लाख बिक्री का आंकड़ा पार करने वाली सबसे तेज एसयूवी बनी. इसमें करीब 3.78 लाख कारें भारतीय सड़कों पर चल रही हैं जबकि 90 से ज़्यादा देशों में लगभग 1.39 लाख कारों का निर्यात हुआ है. 2021 में, सेल्टोस भारत में छह एयरबैग पाने वाली सेगमेंट की पहली कार बनी थी.
Last Updated on June 30, 2023