carandbike logo

किआ सेल्टॉस एक्स-लाइन फेसलिफ्ट टैस्टिंग के दौरान आई नज़र

हमें फॉलो करें

google-news-icon
 Kia Seltos X-Line Facelift Spotted On Test
सेल्टॉस एक्स लाइन फेसलिफ्ट में स्टाइलिंग बदलाव, नए फीचर्स और एक अतिरिक्त इंजन विकल्प मिलने की उम्मीद है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जून 1, 2023

हाइलाइट्स

    पिछले कुछ महीनों में किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट को कई बार टैस्टिंग के दौरान देखा गया है. हाल ही में देखा गया सेल्टॉस एक्स-लाइन का परीक्षण मॉडल हल्के तौर पर ढका गया था. तस्वीरों से पता चलता है कि इस ताज़ा एक्स-लाइन वैरिएंट के लिए एसयूवी के साइड प्रोफाइल और अलॉय व्हील्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है. सेल्टॉस एक्स-लाइन वर्तमान में केवल मैट ग्रेफाइट कलर शेड में उपलब्ध है, और यही मैट शेड टेस्ट म्यूल पर भी देखा जा सकती है.

     

    यह भी पढ़ें: किआ सॉनेट Aurochs एडिशन हुआ लॉन्च; कीमतें ₹ 11.85 लाख से शुरू

     

    एसयूवी के अगले हिस्से की स्टाइलिंग में बदलाव की उम्मीद है, जिसमें नई एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल), एक नया डिज़ाइन की गई ग्रिल और एक नया डिज़ाइन किया गया बम्पर शामिल है. एलईडी हेडलाइट्स और 'आइस क्यूब' एलईडी फॉग लैंप्स अपने मूल डिजाइन को बरकरार रखते हैं. पिछले हिस्से में सेल्टॉस फेसलिफ्ट को एक एलईडी लाइट बार से जुड़ी हुई टेल-लाइट्स मिलती है जिसे फिर से डिजाइन किया गया है.

    image 1000x600 2

    सेल्टॉस फेसलिफ्ट के कैबिन में एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट दिया गया है. पिछली तस्वीरों ने संकेत दिया है कि इसमें 360-डिग्री कैमरा, अनुक्रमिक टर्न इंडिकेटर्स, एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, एक पैनोरमिक सनरूफ और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) मिल सकता है.

     

    चूंकि 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को बंद कर दिया गया है, सेल्टॉस को 1.5-लीटर नैचुरिली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया जाना जारी रहेगा. पेट्रोल इंजन 113 बीएचपी की ताकत और 144 एनएम का पीक टॉर्क बनाता है, जिसमें 6-स्पीड मैनुअल और एक इंटेलिजेंट वैरिएबल ट्रांसमिशन (IVT) सहित ट्रांसमिशन विकल्प हैं. 1.5-लीटर डीजल इंजन 114 बीएचपी की ताकत और 250 एनएम का टॉर्क पैदा करता है और यह 6-स्पीड इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (iMT) या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (AT) के साथ उपलब्ध है.

     

    किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट के साथ एक नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन पेश किये जाने की भी उम्मीद है. कारेंस में यह इंजन 157 बीएचपी की ताकत और 253 एनएम का टॉर्क पैदा करता है. टर्बो पेट्रोल वैरिएंट के लिए ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन (DCT) शामिल होगा. फेसलिफ्टेड सेल्टॉस के आने वाले महीनों में भारत में पेश किये जाने की उम्मीद है.

     

    लेखकः रोनित अग्रवाल

     

    तस्वीर सूत्र

    Calendar-icon

    Last Updated on June 1, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल