किआ सॉनेट Aurochs एडिशन हुआ लॉन्च; कीमतें Rs. 11.85 लाख से शुरू
हाइलाइट्स
किआ ने चुपके से सॉनेट सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी का नया ऑरोच्स एडिशन पेश किया है, जिसकी कीमत ₹11.85 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. एचटीएक्स वैरिएंट पर आधारित इस खास वैरिएंट में बाहरी डिजाइन में कई छोटे-छोटे परिवर्तन किये गए हैं, जिसमें अब बंद किए जा चुके सॉनेट एनिवर्सरी एडिशन के समान ही बदलाव देखने को मिलते हैं.
यह भी पढ़ें: किआ ने भारत से 2 लाख कारों के निर्यात का आंकड़ा पार किया
बाहरी बदलाव में ग्रिल, व्हील सेंटर कैप्स, साइड स्कर्ट्स और स्किड प्लेट्स जैसी कई बाहरी सतहों पर टेंजेरीन इंसर्ट्स शामिल हैं. मानक सॉनेट की तुलना में मॉडल को अधिक प्रमुख स्किड प्लेटें भी मिलती हैं.
ऑरोच्स एडिशन में नई स्किड प्लेट्स, साइड स्कर्ट्स और टेंजेरीन एक्सेंट्स दिए गए हैं
अंदर खास वैरिएंट को मानक मॉडल की तुलना में कोई अतिरिक्त फीचर्स नहीं मिलते हैं. यह एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, रिमोट इंजन स्टार्ट, की-लेस गो, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, मल्टी-ड्राइव मोड्स, ट्रैक्शन मोड्स (केवल ऑटोमैटिक्स), और पैडल शिफ्टर्स पैक (केवल ऑटोमेटिक) के साथ आता है.
सुरक्षा की बात करें तो यह इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल-स्टार्ट असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, रियर पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर और ISOFIX चाइल्ड के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), सीट एंकर, केवल ऑटोमेटिक के साथ आता है.
ऑरोच्स वैरिएंट 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल या 1.5-लीटर डीजल इंजन के मिल सकता है. पेट्रोल मोटर 118 बीएचपी और 172 एनएम का टॉर्क विकसित करती है, जबकि डीजल 114 बीएचपी और 250 एनएम का टॉर्क पैदा करता है. टर्बो-पेट्रोल 6-स्पीड iMT या 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है, जबकि डीजल 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ आ सकता है.
Last Updated on May 9, 2023