किआ सॉनेट फेसलिफ्ट भारत में हुई लॉन्च, कीमत Rs. 7.99 लाख से शुरू

हाइलाइट्स
किआ ने सॉनेट फेसलिफ्ट की कीमतों का खुलासा कर दिया है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹7.99 लाख (एक्स-शोरूम) तय की गई है और सबसे महंगे वैरिएंट के लिए यह ₹15.69 लाख तक जाती हैं. बीते महीने दिसंबर 2023 सॉनेट फेसलिफ्ट को पेश किया गया था. ताज़ा सॉनेट की डिलेवरी जनवरी 2024 में शुरू होने वाली है, डीजल मैनुअल वैरिएंट एक महीने बाद फरवरी 2024 में ग्राहकों तक पहुंचेगा. किआ सॉनेट फेसलिफ्ट को मौजूदा मॉडल के समान पावरट्रेन विकल्पों और ट्रिम्स के साथ पेश किया गया है. यह तीन मुख्य ट्रिम्स- एक्स-लाइन, जीटी-लाइन और टेक लाइन में आती है, जिसमें 7 वैरिएंट्स- एचटीई, एचटीके, एचटीके+, एचटीएक्स, एचटीएक्स+, जीटीएक्स+ और एक्स-लाइन शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: 2024 किआ सॉनेट फेसलिफ्ट: एसयूवी बदली हर तरह से

कॉम्पैक्ट एसयूवी अपने साथ कई सारे बदलाव लेकर आती है, जिसमें पूरी तरह से नया चेहरा भी शामिल हैय बड़े क्राउन ज्वेल एलईडी हेडलाइट सेटअप के साथ नए एल-आकार के एलईडी डीआरएल सब-4-मीटर एसयूवी के फ्रंट को काफी नया रूप देते हैं. इसमें फिर से डिज़ाइन की गई स्किड प्लेटों के साथ एक बिल्कुल नया फ्रंट बम्पर और हॉरिज़ॉन्टल रूप से लगे फॉग लैंप भी हैं. पीछे की ओर जाएं तो नई सॉनेट में एक कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप देखने को मिलता है. इसके अलावा फिर से डिज़ाइन किया गया बम्पर और छत पर लगा हुआ स्पॉइलर भी शामिल है. एसयूवी नए डुअल-टोन 16-इंच अलॉय व्हील के साथ आती है.
यह भी पढ़ें: किआ सॉनेट फेसलिफ्ट: वैरिएंट्स के आधार पर मिलने वाले फीचर्स की पूरी जानकारी

कार के कैबिन में काफी कुछ बदल गया है, अब नई सॉनेट को सेल्टॉस की तरह ही 10.25 इंच का बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है और पहले की तरह ही 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन है और इसके नीचे एक नई छोटी स्क्रीन दी गई है जो क्लाइमेंट कंट्रोल और कुछ टॉगल कंट्रोल दिखाती है. इसके अतिरिक्त, किआ ने एसयूवी में सीटों के लिए नई अपहोल्स्ट्री दी है. फीचर्स की बात करें तो सबसे बड़े बदलावों में से एक लेवल 1 ADAS फीचर हैं, जिसमें फ्रंट कोलिजन-अवॉइडेंस असिस्ट (एफसीए), लीडिंग व्हीकल डिपार्चर अलर्ट (एलवीडीए) और लेन फॉलोइंग असिस्ट (एलएफए) जैसे फीचर्स मिलते हैं.

सभी ट्रिम्स में छह एयरबैग, हिल-स्टार्ट असिस्ट, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ईएससी मानक हैं. महंगे वैरिएंट्स में अतिरिक्त फीचर्स जैसे कॉर्नरिंग लैंप, फोर वे एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट और ब्लाइंड-व्यू मॉनिटर के साथ 360-डिग्री कैमरा मिलता है. इसके अलावा, सबसे महंगे सॉनेट वैरिएंट में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, एक सनरूफ और एलईडी एम्बिएंट लाइटिंग सहित प्रीमियम फीचर्स बरकरार रहेंगे.
बिल्कुल नई किआ सॉनेट तीन इंजन विकल्पों और ढेर सारे इंजन ट्रांसमिशन विकल्प के साथ आती रहेगी. इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल मोटर शामिल है जिसे पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. यह 81 बीएचपी की ताकत बनाता है और 115 एनएम टॉर्क पेदा करता है. इसके बाद दमदार 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर है जो iMT (सेमी ऑटोमैटिक) या DCT गियरबॉक्स के साथ आता है. यह 118 बीएचपी की ताकत और लगभग 170 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. अपने कई प्रतिद्वंद्वियों के विपरीत, सॉनेट 1.5-लीटर CRDi डीजल इंजन के साथ आती है जो अब तीन ट्रांसमिशन विकल्पों - छह-स्पीड मैनुअल, छह-स्पीड आईएमटी और छह-स्पीड एटी के साथ है. यह 114 बीएचपी की ताकत और 250 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है.













































