carandbike logo

जल्द होने वाले लॉन्च से पहले किआ ने नई सोनेट फेसलिफ्ट की झलक दिखाई

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Kia Sonet Facelift Teased In Video; Reveals Redesigned Tail Section
एक नया वीडियो सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के बदले हुए पिछले हिस्से को दिखाता है और पुष्टि करता है कि इसमें ADAS फीचर्स भी मिलेंगे
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 6, 2023

हाइलाइट्स

    जल्द आने वाली किआ सोनेट फेसलिफ्ट की 14 दिसंबर को होने वाले लॉन्च से पहले झलक दिखाई गई है. जबकि कंपनी पहले की सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के बदले हुए चेहरे और कैबिन की झलक दिखा चुकी है, इस बार कार के बदले हुए पिछले हिस्से की झलक दिखी है जिसमें नई एलईडी टेललैंप्स भी शामिल हैं.  

    Kia Sonet Facelift Teased In Video Reveals Redesigned Tail Section 1

    कार का पिछला हिस्सा अब नई सेल्टोस के समान ज़्यादा दिखता है.


    वीडियो में देखा गया है कि कार के पिछले हिस्से में अब ख़डी टेललैंप्स हैं, जो एक लाइटबार से जुड़ी हुई हैं. पिछले बम्पर को भी दोबारा डिज़ाइन दिया गया है जबकि कार में एक नया टेल स्पॉइलर भी है जो पीछे के हिस्से को स्पोर्टी लुक देता है. कंपनी का यह नया वीडियो यह भी पुष्टि करता है कि कार को अब ADAS फीचर्स मिलेंगे.
    यह भी पढ़ें: किआ इंडिया ने एक नई ऐप-आधारित ईवी चार्जिंग पहल K-चार्ज को पेश किया

    पिछले वीडियो से पता चला था कि सबकॉम्पैक्ट एसयूवी में नई हेडलैम्प्स के साथ नई सी-आकार के एलईडी डीआरएल दी गई हैं जबकि ग्रिल डिज़ाइन में भी बदलाव किया गया है. कैबिन में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के अलावा बटनों में कुछ बदलाव किए गए लगते हैं. कार के इंजन और गियरबॉक्स विकल्प पहले की तरह ही रहने की उम्मीद है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल