carandbike logo

कोलकाता पुलिस ख़रीदेगी 200 से ज़्यादा टाटा नेक्सॉन ईवी: रिपोर्ट

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Kolkata Police To Induct Over 200 Tata Nexon EVs To Its Fleet: Report
कोलकाता पुलिस नेक्सॉन ईवी की लगभग 226 इकाइयों को धीरे-धीरे शामिल करके अपने पुराने डीजल वाहनों की जगह बेड़े में इलेक्ट्रिक कारों को शामिल करेगी.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 20, 2021

हाइलाइट्स

    प्रदूषण के स्तर को नीचे लाने के लिए, कोलकाता पुलिस अपने बेड़े में टाटा नेक्सॉन ईवी की 200 से अधिक इकाइयां जोड़ेगी. एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, कोलकाता पुलिस नेक्सॉन ईवी की लगभग 226 इकाइयों को धीरे-धीरे शामिल करके अपने पुराने डीजल वाहनों के बेड़े को इलेक्ट्रिक वाहनों से बदल देगी. ईवी को पहले चरण में आठ साल के लिए लीज पर लिया जाएगा और इनको विभिन्न विभागों जैसे ट्रैफिक यूनिट और वायरलेस सेक्शन में तैनात किया जाएगा. हम एक आधिकारिक बयान के लिए कार निर्माता के पास पहुंचे, लेकिन इस लेख को प्रकाशित करने के समय, टाटा मोटर्स को भेजे गए हमारे ईमेल का जवाब नही आया था.

    oa7nk9mg

    कारों को पहले चरण में आठ साल के लिए लीज़ पर लिया जाएगा.

    रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के गृह एवं पर्वतीय मामलों के विभाग के उप सचिव ने परियोजना के लिए रु 8.82 करोड़ मंजूर किए हैं. कुछ साल पहले, सिटी पुलिस ने सीमित उपयोग के लिए महिंद्रा e2O इलेक्ट्रिक वाहनों की कुछ इकाइयों को अपने बेड़े में शामिल किया था. इन वाहनों का इस्तेमाल रवींद्र सरोबर और सुभाष सरोबर इलाकों में गश्त के लिए किया जाता था. विचार उन स्थानों पर प्रदूषण के स्तर को नियंत्रण में रखना था, जहां सैकड़ों लोग सुबह और शाम की सैर के लिए आते हैं.

    यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन बढ़ाने के लिए ऑटो सैक्टर को मिले ₹ 26,000 करोड़

    टाटा नेक्सॉन EV की शुरुआती कीमत ₹ 13.99 लाख है जो ₹ 16.85 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है. वर्तमान में, कोलकाता पुलिस के बेड़े में दोपहिया सहित 4000 से अधिक वाहन हैं. इन वाहनों में से करीब 200 वाहन 15 साल से ज़्यादा पुराने हैं और इन्हें पुलिस विभाग द्वारा नष्ट किया जाएगा.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल