carandbike logo

लैंबॉर्गिनी ने 20,000 उरुस एसयूवी बनाने का आंकड़ा पार किया

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Lamborghini Urus Production Crosses The 20,000 Unit Mark
2018 में वैश्विक लॉन्च के बाद से अब तक 20,000 इकाइयों के साथ उरुस लेम्बोर्गिनी का सबसे तेजी से बिकने वाला मॉडल बना हुआ है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जून 7, 2022

हाइलाइट्स

    लेम्बोर्गिनी उरुस की बढ़िया बिक्री जारी है और अब कंपनी ने एसयूवी की 20,000 यूनिट बनाने की घोषणा की है. कार निर्माता ने पिछले साल जुलाई में 15,000 कारों को बनाने का आंकड़ा छुआ था, जिसका अर्थ है कि सुपर एसयूवी की अंतिम 5,000 इकाइयों को पिछले 12 महीनों में बनाया गया है. कंपनी को 20,000 का आंकड़ा छूने में सिर्फ 4 वर्ष लगे हैं, जबकि हुराकन ने 8 सालों में समान संख्या हासिल की थी. 20,000वीं कार को 7 जून को बनाया गया और इसे अज़रबैजान में इसके मालिक को सौंपा जाएगा.

    48a5m1d8

    कार निर्माता ने अपनी सुपर एसयूवी की अंतिम 5,000 इकाइयों को पिछले 12 महीनों में बनाया है.

    वैश्विक स्तर पर उरुस पिछले साल में लेम्बोर्गिनी का सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल था, जो कंपनी की कुल बिक्री के आधे से अधिक के लिए जिम्मेदार था. कंपनी ने पिछले साल 8,405 कारों को बनाया, उनमें से सुपर एसयूवी की हिस्सेदारी 5,021 युनिट की थी.

    उरुस ने भारत में भी लेम्बोर्गिनी की बिक्री को भी बढ़ावा दिया है. कार निर्माता ने इस साल की शुरुआत में देश में अपनी 400 कारों की बिक्री को पार किया और 100वीं उरुस की डिलीवरी की घोषणा की. कंपनी की आखिरी 100 कारें सितंबर 2021 और मार्च 2022 के बीच बेची गईं.

    यह भी पढ़ें: जल्द आ सकता है लेम्बॉर्गिनी उरुस का इलेक्ट्रिक अवतार: रिपोर्ट

    अपने वैश्विक लॉन्च के बाद से उरुस ने कुछ उपलब्धियां भी हासिल की हैं जैसे रूस की बैकाल झील पर बर्फ पर एक नया स्पीड रिकॉर्ड बनाना और लद्दाख में दुनिया की सबसे ऊंची सड़क उमलिंग ला पास पर जाना जो 19,300 फीट की ऊंचाई पर है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल