carandbike logo

लैंड रोवर ने भारत में अपने दो मॉडलों की कीमत 4.08 लाख रुपये तक घटाई

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Land Rover cuts prices of two models by up to Rs 4.08 lakh
टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली लैंड रोवर ने भारत में अपने दो मॉडलों की कीमत 4.08 लाख रपये तक घटाई है. कंपनी ने इस खंड में जर्मन कंपनियों को टक्कर देने के लिए संभवत: यह पहल की है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 23, 2017

हाइलाइट्स

  • लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट की दिल्ली शोरूम कीमत 43.08 लाख रुपये कर दी है.
  • कंपनी ने रेंज रोवर इवोक्यू की कीमत घटाकर 45.85 लाख रुपये की है.
  • जर्मन कंपनियों को टक्कर देने के लिए संभवत: यह पहल की है.
टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली लैंड रोवर ने भारत में अपने दो मॉडलों की कीमत 4.08 लाख रपये तक घटाई है. कंपनी ने इस खंड में जर्मन कंपनियों को टक्कर देने के लिए संभवत: यह पहल की है.
 
कंपनी ने डीजल वाली लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट की दिल्ली शोरूम कीमत 4.08 लाख रुपये घटाकर 43.08 लाख रुपये कर दी है जो पहले 47.88 लाख रुपये थी. इसी तरह कंपनी ने रेंज रोवर इवोक कीमत 3.25 लाख रुपये घटाकर 45.85 लाख रुपये की है. पहले इसकी कीमत 49.10 लाख रुपये थी.
 
land rover discovery sport front quarter
लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट
 
जेएलआर इंडिया के प्रबंध निदेशक रोहित सूरी ने कहा कि लैंड रोवर कारों की लोकप्रियता बढ़ रही है और अपने ब्रांड की पहुंच बढ़ाने के लिए हमने अपने कुछ वाहनों की कीमत में संशोधन किया है.
 
2017 range rover evoque design and styling
रेंज रोवर इवोक

उन्होंने कहा कि इस कदम से कंपनी अपने वाहनों को और अधिक प्रतिस्पर्धी बना सकेगी. कंपनी के उक्त दोनों वाहन ऑडी क्यू3क्यू 5, मर्सिडीज जीएलसी, जीएलई व बीएमडब्ल्यू एक्स3 जैसे लग्जरी वाहनों की श्रेणी के हैं.
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय लैंड रोवर मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल