carandbike logo

लेक्सस इंडिया ने अपनी कारों में कीमतें 3.2% तक बढ़ाईं

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Lexus India Hikes Prices Across Its Range By Upto 3.2%
कंपनी ने अपने हाइब्रिड इलेक्ट्रिक मॉडल - LC 500h, LS 500h, NX 350h और ES 300h की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 3, 2023

हाइलाइट्स

    लेक्सस इंडिया ने अपनी सभी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है. कंपनी अपने हाइब्रिड इलेक्ट्रिक मॉडल - LC 500h, LS 500h, NX 350h और ES 300h की कीमतों में 3.2 प्रतिशत तक की वृद्धि की है. इसका कारण बढ़ती इनपुट लागत और विदेशी मुद्रा में उतार-चढ़ाव का प्रभाव बताया हिया है. नई कीमतें 1 जनवरी, 2023 से लागू हो गई हैं.

    Lexus

    कंपनी की मानें तो उसने मेहमानों के लिए मूल्य वृद्धि के प्रभाव को न्यूनतम रखा है.

    लेक्सस इंडिया के अध्यक्ष नवीन सोनी ने कहा, "बढ़ती लागत और मुद्रा में उतार-चढ़ाव के कारण यह मूल्य वृद्धि प्रभावित हुई है. जबकि लेक्सस इंडिया लेक्सस लाइफ प्रोग्राम के माध्यम से बेजोड़ ग्राहक अनुभव देना जारी रखेगी, इसने अपने समझदार मेहमानों के लिए मूल्य वृद्धि के प्रभाव को न्यूनतम रखा है.

    यह भी पढ़ें: नई लेक्सस LX एसयूवी भारत में हुई लॉन्च, कीमत ₹ 2.82 करोड़

    लेक्सस इंडिया नई आरएक्स को भारतीय बाजार में पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है और बाजार में इसका लॉन्च 2023 दिल्ली ऑटो एक्सपो में होने की उम्मीद है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल