carandbike logo

2023 के त्योहारी सीज़न में लॉन्च हुए इन लोकप्रिय कारों के खास वैरिएंट

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Listed: Special Edition Cars Launched In The 2023 Festive Season
स्पेशल एडिशन खरीदारों के बीच लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं और कार निर्माताओं ने इस प्रवृत्ति का अधिकतम लाभ उठाने की कोशिश की है.
author

द्वारा ध्रुव अत्री

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 24, 2023

हाइलाइट्स

    कार खरीदार इन दिनों अपनी खरीदारी में बहुत अधिक साहसी हो गए हैं. वे कुछ अनोखा चाहते हैं लेकिन अपने आराम में बिना किसी खलल को डाले. यही कारण है कि कई बड़े बाजार के कार निर्माताओं ने अपनी कारों के स्पेशल एडिशन बेचना शुरू कर दिया है जो व्यावहारिकता से समझौता किए बिना खरीदारों को कुछ खास चीज़े देते हैं. अगर आप भी कुछ ऐसा ही ढूंढ रहे हैं तो ये वो विकल्प हैं जो इस त्योहारी सीजन में बाजार में आए हैं.

     

    फोक्सवैगन वर्टुस और टाइगुन साउंड एडिशन

    Taigun Virtus Sound Edition 2

    फोक्सवैगन ने साउंड एडिशन के साथ एक बार फिर स्पेशल एडिशन वाले सेग्मेंट में प्रवेश किया है. इससे पहले उन्होंने वर्टुस और टाइगुन के लिए मैट एडिशन और जीटी एज लिमिटेड कलेक्शन लॉन्च किया था. साउंड एडिशन पर वापस आते हुए, दोनों कारों में बाहर साउंड एडिशन डिकल्स और एक सबवूफर और एम्पलीफायर के साथ एक एडवांस 7-स्पीकर ऑडियो सिस्टम मिलता है.

    Taigun Virtus Sound Edition 3

    वर्टुस साउंड एडिशन की कीमतें ₹15.51 लाख और टाइगुन साउंड एडिशन की कीमत ₹16.33 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं

     

    जीप कंपस ब्लैक शॉर्क

    Jeep Comapss Black Shark edition 18

    फीचर्स और कीमत में फेरबदल के साथ, जीप ने कंपस ब्लैक शार्क एडिशन भी पेश किया. इसमें बाहरी ट्रिम एलिमेंट्स के लिए चमकदार काली फिनिश और कैबिन के लिए स्पोर्टी कंट्रास्ट लाल सिलाई है. इसके अलावा, इसमें स्पोर्टी ब्लैक-आउट 18-इंच के अलॉय व्हील भी मिलते हैं. एसयूवी की कीमतें ₹26.49 लाख से शुरू होती हैं.

     

    जीप मेरिडियन ओवरलैंड

    image?url=https%3A%2F%2Fimages
    मेरिडियन को एक ओवरलैंड वैरिएंट भी प्राप्त हुआ, जिसमें एक बदली हुई फ्रंट ग्रिल और साइड क्लैडिंग, साबर अपहोल्स्ट्री और कैबिन में कॉपर हाइलाइट्स हैं. यह सबसे महंगे लिमिटेड प्लस वैरिएंट पर आधारित है, जहां 4X2 AT के लिए कीमतें ₹36.77 लाख से शुरू होती हैं.

     

    स्कोडा कुशक और स्लाविया

    image?url=https%3A%2F%2Fimages
    स्कोडा कुशक को ओनिक्स प्लस और स्लाविया को एम्बिशन प्लस वेरिएंट मिला. कुशक में रंग विकल्प सफेद और कार्बन स्टील तक सीमित हैं, जबकि स्लाविया सभी उपलब्ध रंगों में उपलब्ध है. इसमें एक नया डैश कैम फीचर भी है.

     

    रेनॉ काइगर, ट्राइबर और क्विड

    image?url=https%3A%2F%2Fimages
    रेनॉ ने क्विड, ट्राइबर और काइगर के लिए एक सीमित-रन वाला अर्बन ब्लैक एडिशन जारी किया है जो 300 कारों तक सीमित है. ये वैरिएंट ऑल-ब्लैक शेड, सिल्वर फिनिश स्किड प्लेट, पोखर लैंप और एम्बिएंट लाइटिंग (किगर के लिए) में तैयार किए गए हैं. ट्राइबर और काइगर में एक स्मार्ट मिरर मॉनिटर भी मिलती है जो आईआरवीएम में डैश कैम क्षमताएं देती है.

     

    एमजी एस्टोक ब्लैकस्टॉर्मimage?url=https%3A%2F%2Fimages


    ग्लॉस्टर के बाद एस्टोर को ही ब्लैकस्टॉर्म ट्रीटमेंट मिला है. इसमें बाहर ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट मिलता है और यह स्मार्ट वैरिएंट पर आधारित है. कीमतें ₹14.48 लाख (एक्स-शोरूम इंडिया) से शुरू होती हैं. 

     

    हिन्दी अनुवाद: ऋषभ परमार 
     

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल